भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में दबदबा बरकरार रखते हुए इसे 3-1 से अपने नाम कर लिया.

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में दबदबा बरकरार रखते हुए इसे 3-1 से अपने नाम कर लिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका 30 रन से हराकर सीरीज का शानदार समापन किया.
201 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका
इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 231/5 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट खोकर 201 रन बनाए. इस जीत से भारत ने टी20 फॉर्मेट में अपनी मजबूती और संतुलन को फिर से प्रदर्शित किया.
भारत की पारी की शुरुआत अच्छी रही. पावरप्ले में ही अभिषेक शर्मा ने 34 रन और संजू सैमसन ने 37 रन की उपयोगी पारियां खेलीं. इसके बाद मध्यक्रम में तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या ने भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का परिचय देते हुए सिर्फ 25 गेंदों में 63 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे स्कोर को और मजबूती मिली.
231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 35 गेंदों में 65 रन की संघर्षशील पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का सहयोग सीमित रहा, जिससे लक्ष्य हासिल नहीं हो सका.
वरुण चक्रवर्ती की शानदार बॉलिंग
भारतीय गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने विशेष रूप से प्रभावी भूमिका निभाई और उन्होंने अपनी विविधताओं का उपयोग करते हुए अहम चार विकेट हासिल किए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी सटीक लाइन और लैंगल की मदद से दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. इस शानदार गेंदबाज़ी की वजह से साउथ अफ्रीकी टीम की रन गति पर नियंत्रण बना रहा और विपक्षी बल्लेबाजों को दबाव का सामना करना पड़ा.


