अधिकारियों को डरा-धमकाकर बंद कराई गई दिल्ली की योगशालाः सिसोदिया

आज से सरकारी आदेशानुसार दिल्ली की योगशालाओं को बंद किया जा रहा है। एलजी के इस फैसले का विरोध करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि यूनिवर्सिटी का बोर्ड चाहता है कि दिल्ली के आम लोगों के लिए योगशाला चले।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

नई दिल्ली। आज से सरकारी आदेशानुसार दिल्ली की योगशालाओं को बंद किया जा रहा है। एलजी के इस फैसले का विरोध करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि यूनिवर्सिटी का बोर्ड चाहता है कि दिल्ली के आम लोगों के लिए योगशाला चले।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने इसके लिए बजट भी दे रखा है, लेकिन फिर भी अधिकारियों को डरा-धमकाकर दिल्ली की योगशाला बंद करने का आदेश जारी करा दिया गया है। इस फैसले के बाद दिल्ली के पार्कों में योग की 590 क्लास बंद हो जाएंगी। विश्वविद्यालय के संचालक मंडल में दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि के नाते सचिव (टीटीई) इस कार्यक्रम को बढ़ाने के बजाए उसे बंद करने के सरकार के रूख का प्रतिनिधित्व करने के लिए जवाबदेह हैं।

दिल्ली की योगशाला के ट्वीटर हैंडल की तरफ से ट्वीट कर कहा कि साथियों दिल्ली की योगशाला की क्लासेज एक नवंबर से सरकारी आदेशानुसार बंद की जा रही है। डीपीएसआरयू की बीओजी मीटिंग में इसे जारी रखने का निर्णय लिया गया, लेकिन अभी तक इसे एलजी साहब की अनुमति नहीं मिली है। भविष्य में जैसे ही कोई सूचना आती है तो लोगों को सूचित किया जाएगा।

बता दें कि बीते दिनों डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक पत्र जारी कर कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को मुफ्त योग प्रशिक्षक प्रदान करने के लिए पिछले साल 31 दिसंबर को दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके तहत प्रतिदिन 590 योग कक्षाएं चलाई जा रही है, जिनमें 17,000 से अधिक लोग भाग लेते है।

calender
31 October 2022, 07:57 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो