Gujarat Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट

गुजरात। आम आदमी पार्टी आगामी चुनाव को लेकर काफी जोरों.शोरों से प्रचार करने में लगी हैं। गुरूवार को पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सातवी लिस्ट जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार करने के लिए पूरा समय देना चाहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने गुरूवार को उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट भी जारी कर दी है। पार्टी की ओर से जारी इस लिस्ट में 13 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

गुजरात। आम आदमी पार्टी आगामी चुनाव को लेकर काफी जोरों.शोरों से प्रचार करने में लगी हैं। गुरूवार को पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सातवी लिस्ट जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार करने के लिए पूरा समय देना चाहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने गुरूवार को उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट भी जारी कर दी है। पार्टी की ओर से जारी इस लिस्ट में 13 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।

इस घोषणा की बाद आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कुल 86 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है। गुजरात में आम आदमी पार्टी द्वारा तेजी से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को लेकर गुजरात आप अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि ऐसा करने से हमें जनता के बीच जाने का समय मिलेगा। गोपाल इटालिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्लान है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही सभी कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी जाए।

सातवीं लिस्ट में जारी किए गए 13 उम्मीदवारों के नाम

• कडी सीट से एचके डाभी

• गांधीनगर उत्तर सीट से मुकेश पटेल

• वाधवान सीट से हितेश पटेल बजरंग

• मोरबी से पकंज रनसरिया

• जसदन से तेजस गजीपारा

• जेतपुर से रोहित भुवा

• कलावद से डॉ. जिग्नेश सोलंकी

• जामनगर रूरल से पकंज डोंगा

• मेहमेदाबाद से प्रमोद भाई चौहान

• लुनावाड़ा से नटवर सिंह सोलंकी

• संखेड़ा से रंजन तड़वी

• मांडवी से सयनाबेन गमित

• महुवा से कुंजन पटेल धोडिया

calender
28 October 2022, 04:22 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो