score Card

सीएम मोहन यादव के सामने हॉट एयर बैलून में आग, अफवाहों पर अधिकारियों ने दी सफाई

मंदसौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे के दौरान हॉट एयर बैलून से निकलीं लपटों ने अफरा-तफरी मचाई, लेकिन उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया. अधिकारियों ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया और दुर्घटना से इनकार किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Hot air balloon fire: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शनिवार सुबह गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान अचानक हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का निर्धारित दौरा चल रहा था, तभी वहां मौजूद एक हॉट एयर बैलून से आग की लपटें उठती दिखाई दीं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियो ने इसे गंभीर हादसे का रूप दे दिया. हालांकि, मुख्यमंत्री को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और कोई नुकसान नहीं हुआ.

वीडियो से फैली सनसनी

एक वीडियो सामने आया जिसमें साफ दिख रहा है कि जैसे ही मुख्यमंत्री बैलून के पास पहुंचे, उसके बर्नर से आग की लपटें निकलने लगीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग कुछ पल के लिए भयावह दिखी, लेकिन मौके पर मौजूद स्टाफ ने इसे तुरंत काबू में कर लिया. घटना के दौरान सीएम मोहन यादव पूरी तरह शांत नजर आए और उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित कर दिया.

अधिकारियों ने दी सफाई

घटना के बाद मंदसौर की जिलाधिकारी अदिति गर्ग ने मीडिया में आई खबरों को भ्रामक करार दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बैलून पर सवार नहीं हुए थे, बल्कि सिर्फ निरीक्षण करने पहुंचे थे. कलेक्टर के अनुसार, जो लपटें दिखाई दीं, वे गुब्बारे के उड़ान भरने की सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा थीं. अनुभवी पायलट मोहम्मद इरफान ने भी बताया कि हॉट एयर बैलून में एलपीजी और अग्निरोधी केवलर सामग्री का उपयोग किया जाता है, जिससे सुरक्षा के सारे मानक पूरे होते हैं.

अफवाहों पर रोक की अपील

अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैली सनसनीखेज खबरों पर ध्यान न दें. उन्होंने दोहराया कि न तो कोई दुर्घटना हुई और न ही किसी को चोट पहुंची. इस प्रकरण ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया कि ऐसी परिस्थितियों में समय पर आधिकारिक जानकारी देना और जिम्मेदार मीडिया कवरेज कितना महत्वपूर्ण है.

पर्यटन स्थल की सराहना

घटना से एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने गांधी सागर में चंबल नदी पर क्रूज सवारी का आनंद लिया था. उन्होंने इस इलाके की प्राकृतिक सुंदरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. क्रूज यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने गाने भी गुनगुनाए, जिससे उपस्थित लोगों में उत्साह और सुकून का माहौल बन गया.

पर्यटन को नई पहचान

सीएम मोहन यादव ने कहा कि चंबल की निर्मल धारा और हरियाली से घिरा वातावरण मध्य प्रदेश के पर्यटन को नई पहचान देगा. उनका मानना है कि यह क्षेत्र न सिर्फ पर्यटकों बल्कि प्रकृति प्रेमियों को भी आकर्षित करेगा और आने वाले समय में यह प्रदेश का महत्वपूर्ण आकर्षण बन सकता है.

calender
13 September 2025, 05:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag