'कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं'... खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर किया पलटवार

हाल ही में पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर टिप्पणी की थी, जिसका जवाब देते हुए खेसारी लाल यादव ने भी पलटवार किया है. खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे और पवन सिंह हमेशा भाई जैसे रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे किसी को भगवान मान लें. उनका कहना था कि किसी व्यक्ति की असली पहचान उसके काम से होती है, न कि उसके दावों से

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. चुनाव प्रचार के इस दौर में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े कलाकार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच भी राजनीतिक तनातनी खुलकर सामने आ गई है.

खेसारी लाल यादव का पलटवार

हाल ही में पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर टिप्पणी की थी, जिसका जवाब देते हुए खेसारी लाल यादव ने भी पलटवार किया है. खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे और पवन सिंह हमेशा भाई जैसे रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे किसी को भगवान मान लें. उनका कहना था कि किसी व्यक्ति की असली पहचान उसके काम से होती है, न कि उसके दावों से. 

'कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं'

राजद उम्मीदवार ने आगे कहा कि वह (पवन सिंह) मेरे बड़े भाई हैं... मेरे बारे में उन्होंने हाल ही में कहा था कि मैं 'एक पानी पे नहीं रहता'. एक दिन मैं कहूंगा कि मैं यहां पवन भैया और दिनेश भैया की वजह से हूं. अगर मैंने उन्हें अपना आदर्श बना लिया है, तो इससे वे मेरे 'कर्मदाता' या मेरे भगवान नहीं बन जाते. आप बड़े भाई हैं, लेकिन किसी के कर्म ही उसे बड़ा बनाते हैं.  मैं व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता हूं.  वह कहते हैं, 'मैं एक पानी पे नहीं रहता', मैं इसका क्या जवाब दूं? इसलिए, मैंने उनसे कहा 'कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं'. मैं अपने संबंधों को बहुत महत्व देता हूं।" 

दो चरणों में बिहार चुनाव

आपको बता दें कि राजद ने भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव को छपरा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भोजपुरी गायक पवन सिंह एनडीए के लिए प्रचार कर रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि 14 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे. पहले चरण में काफी कम समय बचा है और जल्द ही चुनाव प्रचार रूक जाएगा. ऐसे में सभी उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं.
 

calender
04 November 2025, 04:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag