score Card

प्रेम, प्रेग्नेंसी और खूनी रात... 16 साल की गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी का चाकू से काट दिया गला, आखिर क्यों किया ऐसा?

Chhattisgarh news: रायपुर में 16 वर्षीय किशोरी ने अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम की हत्या कर दी, जिसे उसने बिलासपुर लौटकर अपनी मां को स्वीकार किया.

Chhattisgarh news: रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने रविवार को शहर के गंज थाना क्षेत्र के एक लॉज से एक युवक का शव बरामद किया. हत्या करने वाली आरोपी उसकी 16 वर्षीय प्रेमिका थी, जिसने ये हत्या कर दी थी और फिर बिलासपुर लौटकर अपनी मां को घटना का खुलासा किया. इस सनसनीखेज मामले ने रायपुर और बिलासपुर दोनों ही शहरों में हड़कंप मचा दिया है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी, बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र की निवासी, 28 सितंबर को रायपुर आई थी ताकि वो अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम से मिल सके. सद्दाम मूलतः बिहार के निवासी थे और अभनपुर में MS इंजीनियरिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. दोनों ने अवॉन लॉज, रायपुर में ठहरने का फैसला लिया.

प्रेम संबंध में तनाव और...

जांच में पता चला कि सद्दाम और उसकी प्रेमिका का रिश्ता तब बिगड़ गया जब सद्दाम ने गर्भवती किशोरी को गर्भपात के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया. कुछ दिनों पहले लॉज के बाहर तीखी बहस के दौरान सद्दाम ने किशोरी को चाकू से धमकी भी दी थी. सूत्रों के अनुसार, किशोरी 3 महीने की गर्भवती थी और उसने बच्चे को रखने से इनकार कर दिया था. सद्दाम ने कथित तौर पर कहा कि वो उससे शादी नहीं करेगा और गर्भपात ही एकमात्र रास्ता है.

हत्या की भयावह घटना

28 सितंबर की रात, जब सद्दाम लॉज के कमरे में सो रहे थे, किशोरी ने उसी चाकू को उठाया और गुस्से में उनके गले पर वार कर दिया. इसके बाद, उसने कमरे को बाहर से बंद कर दिया, सद्दाम का मोबाइल फोन लिया और फरार हो गई. आरोपी ने बाद में लॉज के कमरे की चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी, ताकि अपने कदमों को छुपाया जा सके. अगले दिन सुबह किशोरी बिलासपुर लौट आई. जब उसकी मां ने उससे घटना के बारे में पूछा, तो किशोरी फूट-फूटकर रो पड़ी और अपराध की सच्चाई बताई. उसकी मां तुरंत उसे कोनी थाने ले गई और घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

रायपुर पुलिस ने अवॉन लॉज में पहुंचकर सद्दाम का शव बरामद किया, जो पूरी तरह से खून में लथपथ था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक का फोन हमारे पास है और हम उसके परिवार तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी किशोरी से पूछताछ की जा रही है. जांच अधिकारी ने कहा कि मृतक ने पहले भी उसी चाकू से किशोरी को धमकी दी थी. 

calender
30 September 2025, 04:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag