KCR की विशाल जनसभा में पहुंचे केजरीवाल, भगवंत और अखिलेश, बीआरएस दिखाएगी अपना शक्ति प्रर्दशन

तेलंगाना के खम्मम में आज सीएम केसीआर अपनी एक विशाल जनसभा कर रहे है। इस जनसभा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और केरल के सीएम पिनाराई विजयन भी पहुंच चुके है। यहां पहुंचकर सभी मुख्यमंत्रियों ने सीएम केसीआर से मुलाकात की। सभी मुख्यमंत्रियों के साथ सीएम केसीआर सबसे पहले ययाद्रि मंदिर पहुंचे है।

Vishal Rana
Vishal Rana

तेलंगाना के खम्मम में आज सीएम केसीआर अपनी एक विशाल जनसभा कर रहे है। इस जनसभा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और केरल के सीएम पिनाराई विजयन भी पहुंच चुके है। यहां पहुंचकर सभी मुख्यमंत्रियों ने सीएम केसीआर से मुलाकात की। सभी मुख्यमंत्रियों के साथ सीएम केसीआर सबसे पहले ययाद्रि मंदिर पहुंचे है।

विपक्षी नेताओं का जोरदार समर्थन मिलने के बाद केसीआर की इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे है। साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सीएम केसीआर पूरे देश को अपनी पार्टी की ताकत और तेलंगाना मॉडल दिखाना चाहते है। तेलंगाना राष्ट्र समिति से पार्टी का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने के बाद यह केसीआर का पहला बड़ा शक्ति प्रदर्शन है।

रैली के लिए तेलंगाना प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है जानकारी के मुताबिक इस विशाल रैली में लगभग 5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस विशाल जनसभा के लिए केसीआर ने खास तौर पर विपक्षी पार्टी के कई मुख्य नेताओं को न्यौता भेजा था। जो आज इस विशाल जनसभा में शामिल होने के लिए खम्मम में पहुंच गए है।

बता दे, भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को न्यौता नहीं मिला था ऐसे में केसीआर का इन दोनों नेताओं को न्यौता देना और केजरीवाल-भगवंत मान का खम्मम पहुंचना कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकता है।

जहां एक तरफ राहुल गांधी साल 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दलों का भरोसा जीतने में लगे है तो वहीं केसीआर की खम्मम में हो रही विशाल जनसभा और उसमे पहुंचे विपक्षी दलों के कई दिग्गज नेता के चलते कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

ये खबर भी पढ़ें

हैदराबादः BJP अध्यक्ष के बेटे ने की रैंगिंग, कॉलेज में छात्र को बुरी तरह से पीटा, वीडियो वायरल

calender
18 January 2023, 12:30 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो