केजरीवाल ने गुजरात को दी छठी गारंटी, बच्‍चे को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को गुजरात दौरे पर रहे। इस बार उन्‍होंने आमजन को छठा चुनावी वादा किया। केजरीवाल ने यह छठी गारंटी शिक्षा व्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए की है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को गुजरात दौरे पर रहे। इस बार उन्‍होंने आमजन को छठा चुनावी वादा किया। केजरीवाल ने यह छठी गारंटी शिक्षा व्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए की है।

गुजरात की जनता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार आने पर गुजरात में हर बच्चे को मुफ्त और अच्छी शिक्षा की गारंटी मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा और बड़े स्तर पर नए सरकारी स्कूल खोले जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारी सरकार आने पर गुजरात के सारे प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट कराया जाएगा, जिसने ज़्यादा फीस ली है उससे फीस वापस कराएंगे और किसी भी स्कूल को नाजायज फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

उन्‍होंने कहा, सभी स्कूल सरकार से इजाजत लेकर ही फीस बढ़ा पाएंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो वे सूबे के सभी कच्चे टीचर्स को पक्का करेंगे और नई वैकेंसी भी निकालेंगे। केजरीवाल ने कहा, वे वादा करते हैं कि किसी भी टीचर को पढ़ाने के अलावा कोई और ड्यूटी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा उन्‍होंने घोषणा की है कि गुजरात में पैदा होने वाले हर बच्चे को मुफ्त और अच्छी शिक्षा की गारंटी मिलेगी।

calender
16 August 2022, 07:15 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो