पीएम मोदी को देश में बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी की चिंता भी हैः आतिशी मार्लेना

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। महंगाई से हर वर्ग त्रस्त है। भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी के कहा कि हंगर और मालनूट्रिशन इंडेक्स में 125 देशों में भारत 116 नंबर पर है। हमारे देश में अच्छे स्कूल और हॉस्पिटल की कमी है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। महंगाई से हर वर्ग त्रस्त है। भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी के कहा कि हंगर और मालनूट्रिशन इंडेक्स में 125 देशों में भारत 116 नंबर पर है। हमारे देश में अच्छे स्कूल और हॉस्पिटल की कमी है।

केंद्र की बीजेपी सरकार को इन चीजों पर ध्यान देने चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का ध्यान दूसरी राजनीतिक पार्टियों को तोड़ने में हैं। सीबीआई और ईडी को लगाने में है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का पूरा ध्यान दूसरी पार्टियों को तोड़ने में है। उन्हे डर है कि कोई दूसरी पार्टी देश की सबसे लोकप्रिय पार्टी न बन जाए। और यही कारण है कि बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी को परेशान करने में लगी हुई है। क्योंकि बीजेपी आप की बढ़ती लोकप्रियता से डर गए हैं। इसलिए हमे भी सीबीआई और ईडी द्वारा डराने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मैं एक बात बता दूं बीजेपी दूसरी पार्टियों के एमपी, एमएलए को तोड़ पाई क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार किया होगा। वो सीबीआई और ईडी से डर गए होंगे। लेकिन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार है और आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। मनीष सिसोदिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सच्चे सिपाही है। वो नहीं डरने वाले और न ही आम आदमी पार्टी का एक भी नेता डरने वालों में से है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल देश को नंबर 1 बनाना चाहते है। भारत का नाम ऊंचा करना चाहते है। इसलिए बीजेपी घबरा गई है।

calender
22 August 2022, 06:31 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो