2026 से होगी विनाश की शुरुआत? सबको बेचैन कर रहीं बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां

Baba Vanga Predictions 2026: बाबा वेंगा ने 2026 को धरती के लिए बेहद भयावह साल बताया था जहां प्राकृतिक आपदाएं, तीसरे विश्व युद्ध की आशंका और एलियंस से संपर्क जैसी घटनाएं हो सकती हैं. जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, उनकी ये भविष्यवाणियां लोगों के मन में डर और जिज्ञासा दोनों पैदा कर रही हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Baba Vanga Predictions 2026: बाल्कन की नोस्‍ट्राडेमस कही जाने वाली बाबा वेंगा ने सालों पहले जो भविष्यवाणियां की थीं, उनमें से कई सच साबित हो चुकी हैं. प्रिंसेस डायना की मौत से लेकर कोविड-19 महामारी तक, उनकी भविष्यवाणियों ने दुनिया को हैरान किया था. हर नए साल से पहले उनकी कही बातें एक बार फिर चर्चा में आ जाती हैं. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाला साल पहले से कहीं अधिक भयावह और अनिश्चितताओं से भरा हो सकता है.

अब जब हम 2025 के अंतिम महीनों में हैं, सोशल मीडिया और न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स पर एपोकैलिप्स 2026 ट्रेंड कर रहा है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, 2026 में मानव सभ्यता को झकझोर देने वाली घटनाएं घट सकती हैं जिनमें प्राकृतिक आपदाएं, भू-राजनीतिक संघर्ष और यहां तक कि एलियंस से पहला संपर्क भी शामिल है.

क्या 2026 में होगा महाप्रलय?

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2026 में धरती पर प्रलय जैसी स्थिति उत्पन्न होगी. उन्होंने कहा था कि इस वर्ष भयंकर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और चरम मौसम परिवर्तन पृथ्वी के लगभग दसवें हिस्से को प्रभावित करेंगे. आज जब जलवायु परिवर्तन (Climate Change) पहले से ही धरती के लिए खतरा बन चुका है, यह भविष्यवाणी डर को और गहरा करती है.

तीसरे विश्व युद्ध की आहट

बाबा वेंगा के अनुसार, आने वाले समय में विश्व तीसरे विश्व युद्ध (World War III) के कगार पर होगा. उन्होंने संकेत दिए थे कि चीन और ताइवान के बीच बढ़ता तनाव, रूस और अमेरिका के बीच सीधी टकराव की संभावना और वैश्विक शक्तियों का राजनीतिक संघर्ष 2026 में चरम पर पहुंच सकता है. मौजूदा हालात देखकर यह भविष्यवाणी अब पहले से कहीं ज्यादा वास्तविक लगती है.

2026 में एलियंस से संपर्क?

वेंगा ने यह भी कहा था कि नवंबर 2026 में मानवता का पहला एलियन संपर्क (Alien Contact) संभव है. उनके अनुसार, एक विशाल स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा और दुनिया को यह एहसास होगा कि हम ब्रह्मांड में अकेले नहीं हैं. दिलचस्प बात यह है कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ता एवी लोएब (Avi Loeb) भी हाल में ऐसे कृत्रिम अंतरिक्षीय वस्तुओं के धरती के करीब आने की संभावना जता चुके हैं.

क्या AI करेगा मानवता पर कब्जा?

बाबा वेंगा की एक और चौंकाने वाली भविष्यवाणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी है. उनके अनुसार, 2026 में AI इतनी तेजी से विकसित होगा कि वह मानव बुद्धिमत्ता पर हावी होने लगेगा. आज जब ChatGPT जैसे टूल्स और रोबोटिक्स दुनिया को बदल रहे हैं, उनकी यह चेतावनी और भी यथार्थ लगती है.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में प्रस्तुत बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. JBT इसकी किसी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है.

calender
07 October 2025, 04:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag