score Card

6 घंटे में 583 मर्दों के साथ संबंध! अस्पताल पहुंची OnlyFans मॉडल, बोली- 'अब शरीर ने जवाब दे दिया'

OnlyFans model Annie Knight: ऑस्ट्रेलिया की OnlyFans मॉडल एनी नाइट ने दावा किया है कि उन्होंने महज 6 घंटे में 583 पुरुषों के साथ संबंध बनाए. इस हैरान कर देने वाले चैलेंज के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

OnlyFans model Annie Knight: ऑस्ट्रेलिया की मशहूर OnlyFans स्टार एनी नाइट (Annie Knight) इन दिनों अपने एक हैरान कर देने वाले दावे को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने केवल 6 घंटों में 583 पुरुषों के साथ संबंध बनाए. इसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 27 वर्षीय एनी खुद को ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा यौन रूप से सक्रिय महिला बताती हैं.

इस असाधारण चैलेंज के बाद एनी नाइट को भारी रक्तस्राव (ब्लीडिंग) की शिकायत हुई, जिसे उन्होंने एंडोमेट्रियोसिस नामक बीमारी का लक्षण बताया. एंडोमेट्रियोसिस एक गंभीर चिकित्सीय स्थिति है, जिसमें गर्भाशय की परत जैसी ऊतक शरीर के अन्य हिस्सों में विकसित हो जाते हैं और इससे तेज़ दर्द, ब्लीडिंग और अन्य समस्याएं होती हैं.

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

एनी नाइट ने मीडिया को बताया, "मैं बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं, इस चैलेंज के बाद से मुझे बहुत अधिक ब्लीडिंग हो रही है." उन्होंने आगे कहा, "नीचे की तरफ काफी रॉनेस हो गई थी और मुझे एक छोटा सा कट भी लग गया." चैलेंज के एक दिन पहले ही एनी को पीरियड्स शुरू हो गए थे, लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी आईयूडी (IUD) लगी हुई है, जिससे ब्लीडिंग बहुत हल्की थी.

एक घंटे में 97 पुरुषों के साथ संबंध बनाने का दावा

हालांकि स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बावजूद एनी ने अपने पॉडकास्ट पर इस चैलेंज को लेकर खुलकर बात की और दावा किया कि उन्होंने प्रति घंटे 97 पुरुषों के साथ संबंध बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उनके अनुसार, "टेक्निकली मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है क्योंकि यह प्रति घंटे 97 पुरुष थे, जो शायद अब तक किसी ने नहीं किया होगा इतने बड़े चैलेंज में."

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब किसी OnlyFans क्रिएटर ने ऐसा स्टंट किया हो. इससे पहले इसी साल बॉनी ब्लू नामक एक और OnlyFans मॉडल ने दावा किया था कि उन्होंने 12 घंटों में 1,057 पुरुषों के साथ संबंध बनाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड एडल्ट स्टार लिसा स्पार्क्स के नाम था, जिन्होंने एक दिन में 919 पुरुषों से संबंध बनाए थे. बॉनी ब्लू ने उस समय कहा था, "मैं ठीक हूं, बस ऐसा लग रहा है जैसे बेडरूम में बहुत भारी दिन रहा. अगर शुरुआत के 3-4 घंटे जैसा ही चलता रहता तो मैं शायद टूट जाती."

क्या कहते हैं मेडिकल एक्सपर्ट्स?

इस तरह के चौंकाने वाले दावों को जहां कुछ लोग रोमांचक मानते हैं, वहीं मेडिकल एक्सपर्ट्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसे चैलेंज शरीर पर गंभीर दुष्प्रभाव डाल सकते हैं, जिनमें संक्रमण, अत्यधिक रक्तस्राव और दीर्घकालिक प्रजनन संबंधित समस्याएं शामिल हैं.

calender
29 May 2025, 05:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag