score Card

'अरे बाप रे... जिंदा अजगर को कच्चा खा गए ये लोग! देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो'- Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग जिंदा अजगर को काटकर कच्चा खा रहे हैं! यह वीडियो पापुआ न्यू गिनी का है, जहां के लोग पारंपरिक तरीके से अजगर का शिकार करते हैं. अजगर के खतरनाक सिर को हाथ में लेकर लोग उसे बिना पकाए खा रहे हैं. वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे! जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग जिंदा अजगर को काटकर कच्चा खा रहे हैं. यह वीडियो कथित तौर पर पापुआ न्यू गिनी का है, जहां के लोग पारंपरिक रूप से ऐसे जीवों का शिकार करते हैं और उनका मांस खाते हैं. लेकिन इस बार यह नजारा कुछ ज्यादा ही हैरान करने वाला है, क्योंकि इस वीडियो में लोग अजगर को सीधे खा रहे हैं, वो भी बिना पकाए!

अजगर के कच्चे मांस का मजा लेते लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोकल लोग एक विशाल अजगर को पकड़कर उसे काट रहे हैं और फिर उसके कच्चे मांस का स्वाद ले रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि अजगर को पकाने या धोने का तो सवाल ही नहीं है, ये लोग उसे बिलकुल कच्चा खा रहे हैं. यह पारंपरिक शिकार और भोजन की आदत पापुआ न्यू गिनी के लोगों के लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है.

क्या आपने अजगर के खतरनाक मुंह को कच्चा खाते देखा है?

अगर आपको लगता है कि वीडियो में लोग अजगर का मांस खा रहे हैं तो आप गलत नहीं हैं, लेकिन जो आपको सबसे ज्यादा चौंका देगा, वह यह है कि लोग अजगर के खतरनाक सिर और मुंह को हाथ में लिए उसे कच्चा खा रहे हैं. इस दृश्य को देखकर आपको भी डर और घिन दोनों महसूस हो सकते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को शॉक देने का कारण बन चुका है, और हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

यूजर्स के अजीब रिएक्शंस

वीडियो को sinceetthy नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, और इसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर कई यूजर्स के मजेदार और हैरान कर देने वाले रिएक्शंस आए हैं. एक यूजर ने तो हंसी मजाक करते हुए लिखा, "आप सॉस लगाना तो भूल ही गए!" वहीं, एक और यूजर ने कहा, "मेरा तो सिर चकरा गया, ये इंसान ही हैं न?" और एक अन्य ने लिखा, "इनका सही है, कभी आप हमें खा लो, कभी हम आपको खा लें."

घिन और डर का एहसास दिलाती यह वीडियो

यह वीडियो किसी के लिए भी सहज रूप से देख पाना आसान नहीं है. अजगर का विशाल आकार और उसकी खतरनाक खोपड़ी को कच्चा खाते देख कर किसी की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो सकती है. यह वीडियो कई लोगों के लिए डर और घिन का कारण बन चुका है, तो वहीं कुछ इसे पारंपरिक भोजन का हिस्सा मान रहे हैं. चाहे जैसे भी हो, यह वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और हर कोई इसे देख कर चौंका हुआ है.

यह सच है कि पापुआ न्यू गिनी में इस तरह के दृश्य आम हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर में इसे देखकर लोगों का सिर चकरा जाना स्वाभाविक है.

क्या आप भी इस वीडियो को देखकर कांपने लगे हैं? अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, लेकिन क्या आपने देखा? अगर नहीं तो इस हैरान कर देने वाले वीडियो को जरूर देखें और अपने रिएक्शंस हमें बताएं!

calender
25 February 2025, 11:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag