score Card

तमिलनाडु में हंगामा: धार्मिक पोस्टर पर एडल्ट स्टार मिया खलीफा की तस्वीर

Mia Khalifa on Religious Poster: तमिलनाडु में एक धार्मिक उत्सव के दौरान पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा की तस्वीर वाला होर्डिंग को लगे हुए देखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के मंदिरों में देवी अम्मन (पार्वती) की पूजा के लिए मनाए जाने वाले आषाढ़ी उत्सव के दौरान कुरुविमलाई के नागथम्मन और सेल्लियम्मन मंदिरों में होर्डिंग्स और उत्सव की रोशनी लगाई गई थी. जिसमें ये तस्वीर लगी हुई नजर आई.  

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Mia Khalifa on Religious Poster: तमिलनाडु के कांचीपुरम इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक धार्मिक उत्सव के दौरान पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा की तस्वीर वाला होर्डिंग को लगे हुए देखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु के मंदिरों में देवी अम्मन (पार्वती) की पूजा के लिए मनाए जाने वाले आषाढ़ी उत्सव के दौरान कुरुविमलाई के नागथम्मन और सेल्लियम्मन मंदिरों में होर्डिंग्स और उत्सव की रोशनी लगाई गई थी. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु में आषाढ़ महीने के दौरान मां अम्मन की पूजा की जाती है. ऐसे में कुरुविमलाई में नागथम्मन और सेलियाम्मन मंदिरों में त्योहार मनाने के लिए सजावट के तौर पर होर्डिंग और उत्सवी लाइटें लगाई गई थीं. 

होर्डिंग पर मिया खलीफा की तस्वीर 

इस बीच इनमें से एक होर्डिंग में देवताओं के साथ मिया खलीफा की तस्वीर ने लोगों को चौंका दिया. होर्डिंग लगाने वालों ने आधार कार्ड जैसे फॉर्मेट में अपनी तस्वीरें भी लगाई थी. तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे हटा दिया. 

फेरिस व्हील हादसा

इससे पहले पसिलिकुडाई के सुब्रमण्य स्वामी मंदिर में आषाढ़ महीने के जश्न के दौरान लगाए गए 50 फीट ऊंचे फेरिस व्हील में हादसा हो गया. यह फेरिस व्हील अचानक झुक गया जिससे लोगों में दहशत फैल गई. मीडिया के अनुसार, इस विशेष सवारी का निर्माण अवैध रूप से किया गया था, और यह अपने संचालन के बीच में ही टूट गई.

सवारी की बाल्टियों में बैठे लोग भयभीत होने लगे क्योंकि विशाल पहिया बाईं ओर झुकने लगा.  घटना के बाद अधिकारियों ने तुरंत सुरक्षाकर्मियों को भेजा, उपकरण को निष्क्रिय किया, पहिए पर चढ़े, और हर पीड़ित को बचाया.

दोनों मामले हैरान कर देने वाले

ये दोनों घटनाएं बेहद अजीब और चौंकाने वाली हैं. एक तरफ जहां धार्मिक स्थल पर ऐसी तस्वीरें लगाना अशोभनीय है, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर फेरिस व्हील लगाना खतरनाक है. इन घटनाओं से हमें यह सीख मिलती है कि धार्मिक स्थलों पर होने वाली गतिविधियों और मनोरंजन के साधनों पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है.

calender
08 August 2024, 10:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag