पश्चिमी भारत में मिला अब तक का सबसे बड़ा सांप, लंबाई जान उड़ जाएंगे होश

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि वासुकी इंडिकस 15 मीटर तक लंबा था, उसका वजन एक टन था और उसने अपने शिकार को जकड़ लिया होगा।

JBT Desk
JBT Desk

Largest snake: पश्चिमी भारत में वैज्ञानिकों ने दुनिया के सबसे बड़े सांप की खोज की है. इसकी लंबाई 15 मीटर तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है.ऐसा माना जा रहा है कि ये सांप टी रेक्स से भी लंबा है. वैज्ञानिकों ने सांप से 27 कशेरुक बरामद किए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि सांप, जिसे उन्होंने वासुकी इंडिकस नाम दिया है, ये एक बड़े अजगर जैसा दिखता है और जहरीला नहीं होता. जिस लिग्नाइट खदान में पाया गया ये पश्चिमी राज्य गुजरात के पनांद्रो में है

धीमी गति से हमला करता

विज्ञान में पोस्टडॉक्टरल शोधकर्ता देबजीत दत्ता ने बताया, गुरुवार को वैज्ञानिक की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि “इसके बड़े आकार को ध्यान में रखते हुए, वासुकी एक धीमी गति से हमला करने वाला शिकारी था जो एनाकोंडा और अजगर की तरह अपने शिकार को संकुचन के मदद से वश में कर लेता था.  ये सांप उस समय तट के पास एक दलदली दलदल में रहता था जब तापमान आज की तुलना में ज्यादा था. वासुकी की लंबाई सीमा 11-15 मीटर और वजन 1 टन बताया गया है. 

वासुकी क्यों रखा गया

वासुकी, जिसका नाम हिंदू देवता शिव से जुड़े सर्प राजा के नाम पर रखा गया है, आकार में टाइटनोबोआ नाम के विशाल प्रागैतिहासिक सांप से जाना जाता है, जो 2009 में उत्तरी कोलंबिया में एक कोयला खदान में खोजे गए थे. टाइटनोबोआ 13 मीटर लंबा और 1 टन से ज्यादा लंबा है. वहीं आज का सबसे बड़ा जीवित सांप की बात की जाए तो वो एशिया का 10 मीटर ऊंचा जालीदार अजगर है

Tags

calender
19 April 2024, 08:59 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो