America: राष्ट्रपति बाइडेन के घर की तलाशी, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज मिलने से सनसनी

अमेरिका के न्याय विभाग ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर स्थित आवास पर तलाशी अभियान चलाया। शुक्रवार को जांच एजेंसी ने जो बाइडेन के घर में तलाशी के दौरान छह गोपनीय दस्तावेज बरामद किए है। इसके बाद एजेंसी ने इन दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। यह तलाशी करीब 13 घंटों का चली है। शनिवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन के वकील ने इसकी जानकारी दी।

calender

अमेरिका के न्याय विभाग ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर स्थित आवास पर तलाशी अभियान चलाया। शुक्रवार को जांच एजेंसी ने जो बाइडेन के घर में तलाशी के दौरान छह गोपनीय दस्तावेज बरामद किए है। इसके बाद एजेंसी ने इन दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। यह तलाशी करीब 13 घंटों का चली है। शनिवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन के वकील ने इसकी जानकारी दी।

बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडेन वर्ष 1973 से 2009 तक डेलावेयर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा जो बाइडेन साल 2009 से 2017 तक राष्टपति बराक ओबामा के प्रशासन के दौरान उप राष्ट्रपति के पद भी रह चुके है। न्याय विभाग के अधिकारी जो बाइडेन के घर से उनके इन्ही कार्यकाल से जुड़े कुछ दास्तावेज अपने साथ लेकर गए है।

जो बाइडेन के वकील बाउर ने कहा, राष्ट्रपति बाइडेन ने न्याय विभाग को खुद उप-राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान संभावित रिकॉर्ड और गोपनीय दस्तावेजों के लिए अपने घर की तलाशी लेने की अनुमति दी थी। पिछले दिनों जो बाइडन ने कहा था कि अपने घर और पिछले ऑफिस से मिले गोपनीय दस्तावेजों पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है। इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्टपति के घर सुबह करीब 9ः45 से रात 10ः30 बजे तक तलाशी ली गई। इस दौरान न्याय विभाग और व्हाइट हाउस के बड़े अधिकारी व राष्ट्रपति की लीगल टीमें मौजूद रही है। यह तलाशी अभियान राष्ट्रपति के लिविंग रूस से लेकर उनके गैराज तक चलाया गया। इस दौरान जांच एजेंसी को राष्ट्रीय सुरक्षा के जुड़े कई दस्तावेज मिले है।

First Updated : Sunday, 22 January 2023