पाकिस्तानः शहबाज शरीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची इमरान की पार्टी

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। बता दें कि पार्टी ने हमले के बाद प्रधानमंत्री, गृह मंत्री पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। बता दें कि पार्टी ने हमले के बाद प्रधानमंत्री, गृह मंत्री पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश रचने के मामले में पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। पीटीआई पार्टी ने इमरान पर हुए हमले के बाद शहबाज शरीफ, गृहमंत्री व सेना के अधिकारी पर हत्या की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया था।

गौरतलब है कि शहबाज सरकार के विरोध में इमरान ने हकीकी आजादी मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। आजादी मार्च के दौरान इमरान खान पर हमला किया गया। इस हमले में उनके दोनों पैरो में गोली लग गई थी। हमले के एक दिन बाद पीटीआई ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सेना के अधिकारी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगया था। हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी में इन तीनों के नाम शामिल नहीं किए थे।

बता दें कि इस मामले में पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिए गए हमलावर नवीद मोहम्मद बशीर को इमरान की हत्या का मुख्य आरोपी बनाया था। वहीं पाकिस्तान के डॉन अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "पीटीआई के नेता महमूद कुरैशी ने कहा कि लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, पेशावर और क्वेटा में सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्रियों में कई याचिकाएं दायर कर दर्ज प्रथामिकी में नाम शामिल करने की मांग की गई।"

calender
14 November 2022, 04:08 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो