आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आयुष्मान लाभार्थियों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड हुए डिजिटल सेव

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत भारत सरकार मुफ्त इलाज जैसी कई योजनाएं चला रही है जिसके तहत देश में 4 करोड़ से अधिक लोग सरकार की इस योजना का लाभ उठा रहे है और इन सभी लोगों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड सरकार के पास मौजूद है जिसको अब आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सरकार ने डिजिटल सेव कर दिया है।

Vishal Rana
Vishal Rana

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत भारत सरकार मुफ्त इलाज जैसी कई योजनाएं चला रही है जिसके तहत देश में 4 करोड़ से अधिक लोग सरकार की इस योजना का लाभ उठा रहे है और इन सभी लोगों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड सरकार के पास मौजूद है जिसको अब आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सरकार ने डिजिटल सेव कर दिया है।

जिसके बाद अब इस योजना के तहत सुविधाओं का लाभ उठाने वाले लोग कही भी और कभी भी अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को एक्सेस कर सकते है। दरअसल सरकार ने इसको एबीडीएम से जोड़ा का फैसला किया है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता एबीडीएम से जुड़ने के बाद लाभार्थी स्वास्थ्य सेवाओं का कागज रहित लाभ उठा सकेंगे।

बता दे, भारत सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराने जैसी महत्वपूर्ण योजना प्रदान कर रही है। इसे ओर आसान करने के लिए अब डिजिटल सेव किया गया है सरकार की इस स्वास्थ्य बीमा योजना का अब तक 4 करोड़ से अधिक लोग उठा चुकें है और लगातार लोग आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते को जेनरेट कर रहे है।

इसको लेकर एनएचए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आरएस शर्मा ने कहा कि, "एबीडीएम के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।"

बता दे, इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य लोगों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पहुंचाना है और वैसे भी सरकार ने अब इसकी डिजिटल कर दिया है जिसके बाद अब खुद लाभार्थी अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को इस्तेमाल कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें.................

बेहतर रिटर्न पाने के लिए इस बैंक की एफडी में करे निवेश

calender
19 December 2022, 07:01 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो