बैकफायर कर गया एलन मस्क का प्लान, लगा जोर का झटका और डूब गये 63 हजार करोड़

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क को लगातार एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे है पिछले दो साल से उनकी नेटवर्थ में लगातार कमी देखने को मिल रहे है वहीं अब उनको एक बड़ा झटका लगा है। महज 24 घंटों के अंदर एलन मस्क के 63 हजार करोड़ रुपये डूब गए। बता दे, जबसे मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तबसे उनकी प्रमुख कंपनी टेस्ला के शेयर लगातार गिर रहे है।

Vishal Rana
Vishal Rana

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क को लगातार एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे है पिछले दो साल से उनकी नेटवर्थ में लगातार कमी देखने को मिल रहे है वहीं अब उनको एक बड़ा झटका लगा है। महज 24 घंटों के अंदर एलन मस्क के 63 हजार करोड़ रुपये डूब गए। बता दे, जबसे मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तबसे उनकी प्रमुख कंपनी टेस्ला के शेयर लगातार गिर रहे है।

इतना ही नही इस नुकसान के बाद एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में पहले नंबर से खिसकर दूसरे नंबर पर आ गए। मस्क की नेटवर्थ 148 अरब डॉलर रह गई। वहीं मस्क को पछाड़कर बर्नाड अरनॉल्ट पहले नंबर पर आ गए उनकी नेटवर्थ 161 अरब डॉलर हो गई है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर 127 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले गौतम अडानी है।

लेकिन मस्क को लगातार घाटा हो रहा है इसी साल मस्क ने बहुत महंगी डील करके ट्विटर को खरीदा था उसके बाद उन्होंने ट्विटर में कई बड़े बदलाव किये जिसके बाद से उनपर काफी सवाल भी उठने लगे थे। वहीं अब खबरे आने लगी है कि एलन मस्क जल्द ही ट्विटर के सीईओ के पद को छोड़ सकते है ऐसा संकेत उनके हाल ही में किये गये ट्वीट के बाद सामने आ रहे है।

अपने ट्वीट में मस्क ने लिखा था कि "जब उनको इस पद के लिए कोई मूर्ख आदमी मिल जायेगा तो वे इस पद को छोड़ देंगे। इसके बाद वे सिर्फ सर्वर और सॉफ्टवेयर टीम को ही संभालेंगे।" मस्क ऐसा इसलिए करना चाहते है कि उनको भी पता है कि कहीं न कहीं यह डील उनको काफी महंगी पड़ रही है और उनकी प्रमुख कंपनी टेस्ला के शेयर लगातार घट रहे है।

ये खबर भी पढ़ें................

टैक्स की बचत को लेकर हो परेशान, तो नए साल में अपनाएं ये आसान तरीके

calender
21 December 2022, 01:13 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो