Jaun Elia: मशहूर शायर जौन एलिया की ये शायरी, छू लेगी आपका दिल
Jaun Elia: उर्दू के बड़े जानकारों में से एक हजरत जौन एलिया ये किसी पहचान की मोहताज नही हैं. इन्हें बच्चों से लेकर बड़े तक जानते हैं. इनकी तारीफ के लिए अगर कोई कुछ लिखना चाहे तो उसके पास शब्द कम हो जाएंगे.

Jaun Elia: उर्दू के बड़े जानकारों में से एक हजरत जौन एलिया ये किसी पहचान की मोहताज नही हैं. इन्हें बच्चों से लेकर बड़े तक जानते हैं. इनकी तारीफ के लिए अगर कोई कुछ लिखना चाहे तो उसके पास शब्द कम हो जाएंगे. ये वहीं शख्स हैं जिन्होंने शायरी की लीक को एक नया मोड़ दिया इसलिए वे सीधे दिल में उतरे और उनके शेर महबूबों के राग बन गए. आज के नवजवानों के जुबान पर अक्सर इनके शेर सुनने को मिल जाते हैं. तो आइए आपके भी इनके 5 प्रमुख दिल में उनतने वाले शायरी बताते हैं.
अपने सब यार काम कर रहे हैं
और हम हैं कि नाम कर रहे हैं
अब तो हर बात याद रहती है
ग़ालिबन मैं किसी को भूल गया
अब मेरी कोई ज़िंदगी ही नहीं
अब भी तुम मेरी ज़िंदगी हो क्या
इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊँ
वगरना यूँ तो किसी की नहीं सुनी मैंने
उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं
एक ही तो हवस रही है हमें
अपनी हालत तबाह की जाए
क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में
जो भी ख़ुश है हम उस से जलते हैं
कैसे कहें कि तुझ को भी हम से है वास्ता कोई
तू ने तो हम से आज तक कोई गिला नहीं किया
काम की बात मैंने की ही नहीं
ये मेरा तौर-ए-ज़िंदगी ही नहीं
कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे
जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे


