दिल्ली की जहरीली हवा से ‘बीमार’ पड़े सेंटा क्लॉज, AAP ने BJP सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक अनोखे अंदाज में भाजपा सरकार पर हमला बोला. कनॉट प्लेस में बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांटने पहुंचे सेंटा क्लॉज को प्रदूषण की वजह से बीमार दिखाया गया.

दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक अनोखे अंदाज में भाजपा सरकार पर हमला बोला. कनॉट प्लेस में बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांटने पहुंचे सेंटा क्लॉज को प्रदूषण की वजह से बीमार दिखाया गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.
पार्टी नेताओं का विरोध
पार्टी नेताओं ने इस प्रतीकात्मक विरोध के जरिए राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर सरकार की नाकामी उजागर करने की कोशिश की. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि क्रिसमस से पहले जब सेंटा क्लॉज दिल्ली पहुंचे, तो यहां की खराब हवा ने उन्हें बीमार कर दिया. हालात इतने गंभीर थे कि उन्हें गैस और इंडस्ट्रियल मास्क पहनना पड़ा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब सेंटा को दिल्ली का एक्यूआई दिखाया गया, तो वह बेहोश हो गए. इसके बाद मजबूरी में मास्क लगाकर ही बच्चों को टॉफियां बांटनी पड़ीं.
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली की हवा की तरह ही भाजपा सरकार का प्रशासन भी “वेरी पुअर” स्थिति में है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार से यह मांग करती है कि केवल आंकड़ों में हेरफेर कर एक्यूआई कम दिखाने के बजाय जमीनी स्तर पर प्रदूषण कम करने के ठोस कदम उठाए जाएं. जनता ने सोच-समझकर भाजपा को एक मौका दिया था, लेकिन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. भारद्वाज ने यह भी कहा कि डॉक्टरों, अस्पतालों और अब सुप्रीम कोर्ट तक ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदूषण की वजह से दिल्लीवाले बीमार पड़ रहे हैं.
आप नेता ने दावा किया कि कनॉट प्लेस, जनपथ और राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के प्रशासन को पूरी तरह नाकाम बताते हुए कहा कि केवल हाथ जोड़कर माफी मांगने से काम नहीं चलेगा. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.
सेंटा क्लॉज के किरदार में मौजूद व्यक्ति ने जताई चिंता
वहीं, सेंटा क्लॉज के किरदार में मौजूद व्यक्ति ने भी प्रदूषण को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि मास्क पहनने के बावजूद सांस लेने में दिक्कत हो रही है. प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि दिल्ली का एक बच्चा रोजाना करीब 15 सिगरेट के बराबर जहरीली हवा अंदर ले रहा है. उन्होंने कहा कि जो बच्चे कभी सिगरेट देखते तक नहीं, वे भी प्रदूषण का शिकार बन रहे हैं. इस पूरे कार्यक्रम के जरिए आम आदमी पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश की कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा.


