सरकार ने ATF से उत्पाद शुल्क हटाया गया

विमान क्षेत्र को राहत देते हुए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय परिचालन में इस्तेमाल होने वाले विमान ईंधन (एटीएफ) पर लगने वाला

Janbhawana Times
Janbhawana Times

विमान क्षेत्र को राहत देते हुए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय परिचालन में इस्तेमाल होने वाले विमान ईंधन (एटीएफ) पर लगने वाला 11 प्रतिशत उत्पाद शुल्क खत्म कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने शुल्क हटाने के लिए गुरुवार को एक पत्र जारी किया था।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने एटीएफ पर 11 प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाना शुरू किया था, जो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बेचती थी। यह 11 प्रतिशत शुल्क 1 जुलाई के पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर नहीं लगता था और इसे एटीएफ के निर्यात पर सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के बाद लगाया जा रहा था।

एयरलाइंस ने इसका विरोध किया और वापसी की मांग की। एयरलाइंस का तर्क था कि कच्चे तेल के बढ़े दाम और एयरलाइंस पर से अधिक आमदनी प्रभावित हो रही है, वहीं उत्पाद शुल्क से अंतरराष्ट्रीय परिचालन प्रभावित होने की संभावना है, साथ ही इससे विस्तार भी सुस्त होगा। मंगलवार को इस मामले को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी उठाया गया था।

calender
09 July 2022, 05:15 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो