लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 792 अंक लुढ़का

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 792.42 अंक यानी 1.49 फीसदी लुढ़ककर 52,226.52 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 241.60 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 15,538.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले सेंसेक्स ने 156 अंकों की गिरावट के साथ 52,863 पर खुलकर ट्रेडिंग की शुरुआत की, जबकि निफ्टी 76 अंक लुढ़ककर 15,704 पर कारोबार शुरू किया। शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में एक फीसदी से ज्याद की गिरावट है। ऑटो इंडेक्स भी एक फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। वहीं, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब एक फीसदी की गिरावट है, जबकि आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी सहित अन्य इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 8.03 अंक यानी 0.015 फीसदी लुढ़ककर 53,018.94 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 18.85 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 15,780.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

calender
01 July 2022, 11:24 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो