भारत की डिजिटल पेमेंट सर्विस UPI मलेशिया में शुरू, सैलानियों की हुई चांदी

भारत की डिजिटल पेमेंट सर्विस UPI मलेशिया में शुरू हो गई है. ये सुविधा अपनाने वाला मलेशिया 9वां देश बन गया है. इस कदम से मलेशिया जाने वाले भारतीय को अब बड़ी राहत मिलेगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत की डिजिटल भुगतान प्रणाली, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है. ‘मेक इन इंडिया’ की इस तकनीक को अब दक्षिण-पूर्व एशिया में भी अपनाया जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा, एनपीएल (NIPL) ने आधिकारिक तौर पर मलेशिया में यूपीआई सेवाओं की शुरुआत की है.

 मलेशिया ने भारतीय डिजिटल भुगतान प्रणाली की स्वीकार

इस कदम के साथ, मलेशिया दुनिया का नौवां ऐसा देश बन गया है, जहां भारतीय डिजिटल भुगतान प्रणाली को स्वीकार किया गया है. यह सुविधा मलेशिया यात्रा करने वाले लाखों भारतीय पर्यटकों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी. अब उन्हें वहां खरीदारी या सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नकद या विदेशी मुद्रा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. एनपीएल ने इसके लिए मलेशिया के प्रमुख पेमेंट गेटवे रेजरपे कर्लक के साथ साझेदारी की है. इसके माध्यम से भारतीय पर्यटक अपने पसंदीदा यूपीआई ऐप्स जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीए का इस्तेमाल सीधे मलेशियाई दुकानदारों को भुगतान करने के लिए कर सकते हैं.

इस नई व्यवस्था से पर्यटकों को विदेशी मुद्रा खरीदने, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के ऊंचे शुल्क देने की जरूरत नहीं रहेगी. यह भुगतान प्रक्रिया भारत में चाय की दुकान पर QR कोड स्कैन करके भुगतान करने जितनी सरल और निर्बाध होगी.

सिर्फ भारतीय पर्यटकों को ही लाभ नहीं होगा, बल्कि मलेशियाई व्यापारी भी इसका फायदा उठाएंगे. मलेशिया भारतीय पर्यटकों के लिए लोकप्रिय गंतव्य है और अब यूपीआई के माध्यम से भुगतान आसान होने से स्थानीय व्यवसायों का ग्राहक आधार बढ़ेगा और उनके राजस्व में वृद्धि होने की उम्मीद है. यह एक ‘विन-विन’ स्थिति है, जो दोनों देशों के आर्थिक और पर्यटन संबंधों को मजबूत करेगी.

एनपीएल के सीईओ रितेश शुक्ला ने क्या कहा?

एनपीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ, रितेश शुक्ला ने कहा कि उनका लक्ष्य यूपीआई की वैश्विक पहुंच को बढ़ाना है, ताकि विदेश में यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए डिजिटल भुगतान और अधिक सुलभ और सहज हो सके. उन्होंने यह भी बताया कि मलेशिया में यह सहयोग एक समावेशी और इंटरऑपरेबल डिजिटल भुगतान इकोसिस्टम की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

मलेशिया इस सूची में नौवां देश है. इसके पहले, कतर, फ्रांस, UAE, मॉरीशस, श्रीलंका, सिंगापुर, भूटान और नेपाल में भी यूपीआई सेवाएं उपलब्ध हैं. मलेशिया में यूपीआई लॉन्च, भारत की डिजिटल तकनीक और वैश्विक आर्थिक पहुंच का स्पष्ट संकेत है.

calender
04 November 2025, 06:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag