दिल्ली पुलिस ने किया 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार, 300 पिस्तौल की कर चुके थे तस्करी

दिल्ली पुलिस ने किया 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार, 300 पिस्तौल की कर चुके थे तस्करी

Janbhawana Times
Janbhawana Times

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नौ अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। आरोपित मध्य प्रदेश के खरगोन से अवैध हथियार लाकर सप्लाई करते थे। बीते दो सालों में 300 से ज्यादा पिस्तौल दिल्ली-एनसीआर और पंजाब के बदमाशों को सप्लाई कर चुके थे।

स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने सोमवार को बताया कि अवैध हथियारों को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी। खासतौर से ऐसे गैंग पर नजर रखी जा रही थी, जो मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आते हैं। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला शुभम उर्फ गुड्डू राजधानी के मयूर विहार स्थित समाचार अपार्टमेंट के पास आएगा। जहां वह विजय भान को हथियार देगा।

जानकारी के आधार पर इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम ने इलाके की नाकाबंदी कर दी। मौके पर पुलिस ने विजय भान को पैकेट देते हुये शुभम को रंगे हाथ पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पांच सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस शुभम के पास से बरामद हुये। वहीं तीन सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल विजय से बरामद हुये। इसे लेकर आर्म्स एक्ट की नई धारा के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान है।

दोनों आरोपितों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया। आरोपितों के खुलासे पर पुलिस टीम ने पंजाब में छापा मारकर वहां से अभिषेक राय को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुये हैं। पूछताछ के दौरान आरोपित शुभम ने पुलिस को बताया कि वह मध्य प्रदेश के खरगोन से हथियार अभिषेक के इशारे पर लाता था। अभिषेक लुधियाना में तीन साल से जिम चलाता है। साथ ही अपने वीडियो तैयार कर उन्हें टिक-टॉक पर डालता था।

गिरफ्तार किये गये आरोपितों ने खुलासा किया है कि वह अवैध हथियारों की तस्करी में बीते दो साल से लिप्त हैं। शुभम पहले हथियार लाकर उसे पंजाब में सप्लाई करता था, लेकिन बाद में उसने अपनी खुद की सप्लाई चेन भी बना ली। 10 से 12 हजार रुपये में खरीदी गई पिस्तौल को वह 20 से 30 हजार रुपये में बेचता था। दिल्ली एनसीआर के अलावा पंजाब में उसके हथियारों की सप्लाई थी। पुलिस को पता चला है कि दो साल में आरोपित 300 से ज्यादा अवैध पिस्तौल बदमाशों को सप्लाई कर चुके थे।

calender
14 March 2022, 03:21 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो