साझा प्रयास से ही कम होगा दिल्ली में प्रदूषण : गोपाल राय

साझा प्रयास से ही कम होगा दिल्ली में प्रदूषण : गोपाल राय

Lalit Hudda
Lalit Hudda

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को साझा प्रयासों से ही कम किया जा सकता है। इसके लिए केन्द्र सरकार सहित पड़ोसी राज्यों को मिलकर काम करने की जरूरत है। राय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि 69 फीसदी दिल्ली का प्रदूषण दिल्ली के बाहर का है। सिर्फ 31 फीसदी दिल्ली के अंदर का प्रदूषण है। इस लिए साझा प्रयास से ही इस मुद्दे का समाधान निकाला जा सकता है।

READ MORE:वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त

राय ने कहा कि वह केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से निवेदन करते हैं कि प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एक संयुक्त बैठक बुलाएं। इस बैठक में चर्चा कर प्रदूषण को कम करने के लिए एक संयुक्त कार्य योजना तैयार की जाए। जिससे प्रदूषण को कम किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि दीपावली के बाद से ही दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में बनी हुई है। जिसकी वजह से केजरीवाल सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। लेकिन केजरीवाल सरकार का दावा है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्य जिम्मेदार हैं।

.
calender
18 November 2021, 10:55 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो