'रेवन्ना अब्दुल होता तो...', प्रज्वल वीडियो स्कैंडल में ओवैसी ने पीएम को घेरा

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक का सेक्स स्कैंडल पर बवाल बढ़ता जा रहा है, जहां एक तरफ BJP ने इसपर चुप्पी साध रखी है तो दूसरी करफ विपक्ष पीएम को घेरता नजर आ रहा है.

JBT Desk
JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में जब ये वीडियो कांड सामने आया उस वक्त पीएम कर्नाटक दौरे पर थे. सारे राज्य में वीडियो को लेकर बवाल चल रहा था, उस वक्त पीएम ने एक बार भी इसका जिक्र नहीं किया. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम को घेरते हुए कहा कि वो सब जानते थे फिर भी उन्होंने रेवन्ना के लिए चुनाव प्रचार किया. 

आरोपियों को छोड़ देते हैं- ओवैसी 

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी अक्सर पीएम पर हमला बोलते नजर आते हैं, हाल ही में ओवैसी ने कर्नाटक में हुए वीडियो कांड पर पीएम को घेरा. उन्होंने कहा कि पीएम मंगलसूत्र की बात नहीं करो. आप हाथरस में दलित बच्ची का रेप हुआ, उसमें आरोपी बीजेपी से था, जम्मू में आसिफा का रेप करने वाला BJP से था.'' उन्होंने गुजरात में बिलकिस बानो के केस का जिक्र करते हुए कहा कि बिलकीस का रेप करने वालो को भी छोड़ दिया गया.''

इसी कड़ी में उन्होंने कर्नाटक के वीडियो मामेल को जोड़ते हुए कहा कि आप कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना के कांड को ही देख लीजिए, जिसने दो हजार से ज्यादा वीडियो बनाए. जिसमें घर में काम करनी वाली से लेकर पुलिस अफसर और 70 साल की औरत तक को नहीं छोड़ा गया.'' 

पीएम ने मांगे प्रज्वल के लिए वोट- ओवैसी 

ओवैसी ने अपने भाषण में पीएम के कर्नाटक दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि ''पीएम मोदी भूल गए कि जिसके लिए वो वोट मांग रहे हैं वो ही उन हजारों महिलाओं की जिंदगी बर्बाद करने का कारण है.'' ओवैसी ने कहा कि ''पीएम नारी शक्ति की बात कर रहे हैं और कह रहते हैं कि मैं मुस्लिम बहनों का भाई हूं.'' ओवैसी ने कहा कि ''माफ कीजिए लेकिन हमें आपके जैसा भाई हमे नहीं चाहिए. पीएम के प्रज्वल के लिए वोट मांगे जबकि उनको पता था कि प्रज्वल रेवन्ना ने ऐसा कांड किया है, इसके बावजूद भी पीएम मोदी ने रेवन्ना के लिए वोट मांगे.''

रेवन्ना अब्दुल होता तो क्या होता?

असदुद्दीन ओवैसी ने प्रज्वल रेवन्ना के मामले पर आगे कहा कि पीएम ऐसे शख्स के लिए कैसे वोट मांग सकते हैं.'' जिस तरह से पीएम ने इस मुद्दे पर बिल्कुल भी बात नहीं की. ओवैसी ने कहा कि अगर ये ही रेवन्ना अब्दुल होता तब क्या होता, तब सारे लोग इसके पीछे पड़ जाते.''

calender
30 April 2024, 10:39 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो