score Card

आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘ओम द बैटल’ का गाना रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर की आने वाली फिल्म ओम द बैटल विदइन का गाना सांसें देने आना रिलीज हो गया है। आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ओम: द बैटल विदइन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर की आने वाली फिल्म ओम द बैटल विदइन का गाना सांसें देने आना रिलीज हो गया है। आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ओम: द बैटल विदइन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

ओम द बैटल विदइन का सांसें देने आना गाना रिलीज हो गया है।इस गाने में आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी के बीच गजब की केमिस्ट्री दिख रही है।इस गाने में आदित्य और संजना रोमांस के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन भी करते हुए दिख रहे हैं।

मनोज यादव द्वारा लिखे इस गाने को राज बर्मन और पलक मुच्छल में अपनी बेहतरीन आवाज में गाया है। अहमद खान द्वारा कोरियोग्राफ किए इस गाने में आदित्य एक काले रंग की ड्रेस में, तो संजना सांघी एक बेहद चमकदार ड्रेस में डांस करती हुई दिख रही हैं।

फिल्म ओम: द बैटल विदइन में आदित्य रॉय कपूर के अलावा संजना साघी ,आशुतोष राणा और प्रकाश राज भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है। ज़ी स्टूडियोज और अहमद खान इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं। यह फिल्म 01 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

calender
20 June 2022, 02:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag