रच गई Alia के हाथों में Ranbir के नाम की मेहंदी

आखिर वो दिन आ ही गया जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। आलिया के हाथों में रणबीर के नाम की मेहंदी आखिर रच ही गई।

calender

आखिर वो दिन आ ही गया जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। आलिया के हाथों में रणबीर के नाम की मेहंदी आखिर रच ही गई।

जी हां आलिया ने रणबीर के नाम की मेहंदी अपने हाथों में लगवा ली है।

इस बात का सबूत आलिया के पापा महेश भट्ट और पूजा भट्ट की तस्वीरें साफ-साफ बता रही हैं। पैपराजी को पूजा भट्ट ने अपने हाथों में लगी मेहंदी दिखाई।

पूजा भट्ट की मेहंदी देख ये कह सकते हैं कि आलिया भट्ट के हाथों में भी रणबीर के नाम की मेहंदी रच गई है।

मेहंदी सेरेमनी का हिस्सा बनने के बाद महेश भट्ट,पूजा भट्ट और राहुल भट्ट रणबीर कपूर के घर से रवाना हो गए हैं। वहीं आलिया की मेहंदी सेरेमनी की बात करें तो रणबीर के घर के बाहर तक गानों की धुन सुनाई दे रही थी।

खबरों की माने तो सेरिमनी में बजाए जा रहे गानों की प्लेलिस्ट काफी तड़क-भड़क वाली है। मेहंदी सेरेमनी में बजने वाले सभी गाने काफी वाइब्रेट मूड वाले ही रखे गए हैं।

एक लाइव सिंगर ‘मेरा लौंग गवाचा’ और शादी से जुड़े दूसरे पंजाबी और हिंदी गाने गाए जा रहा था।

वहीं आपको बता दें कि नीतू कपूर, रिद्धिमा साहनी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, अरमान जैल, रीमा जैन, अयान मुखर्जी, करण जौहर समेत अन्य गेस्ट्स को भी रणबीर कपूर के घर से निकलते हुए देखा गया है।

First Updated : Wednesday, 13 April 2022