करण जौहर ने बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने का बताया यह बड़ा कारण

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक करण जौहर आये दिन सुर्ख़ियों में छाए रहते है। कभी बिग बॉस की वजह से तो कभी अपनी बेहतरीन फिल्मों की वजह से। फ़िलहाल इन दिनों करण जौहर एक यूट्यूब चैनल के साथ-साथ कई दिग्गज सेलेब्स कस साथ राउंड टेबल में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बातचीत करते दिखे।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक करण जौहर आये दिन सुर्ख़ियों में छाए रहते है। कभी बिग बॉस की वजह से तो कभी अपनी बेहतरीन फिल्मों की वजह से। फ़िलहाल इन दिनों करण जौहर एक यूट्यूब चैनल के साथ-साथ कई दिग्गज सेलेब्स कस साथ राउंड टेबल में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बातचीत करते दिखे।

फिल्म निर्देशक करण जौहर ने राउंड टेबल पर फेमस सेलेब्स के साथ बातचीत करते समय बॉलीवुड की कई खामियों के बारे में जिक्र किया। उन्होंने बताया की में अब किसी का रीमेक बनाने की बजाए, ओरिजिनल कंटेंट लाने पर ज़्यादा फोकस कर रहा हूँ। जिससे हमारे दर्शकों को भी कुछ नया देखने को मिलें।

वहीँ इस पुरे साल में जहाँ इंडस्ट्री में साउथ की फिल्मों का बोलबाला रहा। और बॉलीवुड फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गयी। इस दौरान करण जौहर ने बॉलीवुड की कुछ खामियों पर रोशनी डालते हुए बताया ,की मुझे यह लगता है हम लोग हिंदी सिनेमा मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री में से है, जो सबसे बड़ी समस्या में से एक है...और इसमें मैं खुद भी शामिल हूँ, बाकि सिनेमा और पैनल जैसी अच्छी क्वालिटी के मुकाबले हमारे सिनेमा में वह नहीं है। वह है एक दृढ़ विश्वास। जो हमारे यहाँ हमेशा से चलता आता है, वही चलने देते है। हमारे 70 के दशक के समय पर सलीम- जावेद के साथ -साथ कई अन्य दिग्गज बेहतीन कलाकार थे। जो एकदम ओरिजिनल थे। जिनके कामों की आज भी सहारना की जाती है।

इसके आलावा करण ने बताया - 80 के दशक के दौरान अचानक से रीमेक की भरमार हो गई। और जभी से कन्विकेशन में कमी होने लगी। फिर हमने तमिल से लेकर तेलगू तक की हर फेमस फिल्मों का रीमेक बनाना शुरु कर दिया। यही नहीं 90 को दशक में लोकप्रिय बनी फिल्म ' हम आपके है कौन' के बाद लव स्टोरी का क्रेज़ सबके सिर पर छा गया। और सभी प्यार के रथ पर सवार होने लगे जिसमें मैं भी एक था। 2001 में फिल्म ' लगान ' को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था जिसके बाद फिर सभी उस तरह की फिल्में बनाने लगे।

करण जौहर कहते हैं की यही सबसे बड़ी दिक्कत है जहाँ से हम पीछे रह जाते हैं। यह चीज़ में दूसरों के लिए कम और अपने लिए अधिक मानता हूँ। हमकों दूसरी इंडस्ट्री से यह सीखने की जरुरत है। किस तरह नये सोच के साथ काम किया जाए। बता दें की करण जौहर पूरे सात साल के बाद अपनस निर्देशन द्वारा बनी फिल्म ' रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ' जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को कास्ट किया है। उसके साथ अपनी वापसी करेंगे। यह फिल्म अप्रैल साल 2023 में होगी।

ये भी पढ़ें.....

'सिंघम अगेन' : रोहित शेट्टी की फिल्म में लेडी सिंघम बनेंगी दीपिका पादुकोण

calender
10 December 2022, 01:06 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो