score Card

'पहाड़ों में सैर कर रहे थे भोलेनाथ' शूटिंग के दौरान इस एक्टर को असल में दिखे भगवान शिव

रवि किशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चौंकाने वाली बात की है. उन्होंने कहा कि जब वे मनाली में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने वहां के पहाड़ों में भगवान शिव को सैर करते देखा है. उन्होंने कहा कि शिव बेहद बड़े दिख रहे थे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

फिल्म की शूटिंग के दौरान कई कलाकारों को इस तरह का अनुभव होता है. उन्होंने कई इंटरव्यू में बताया है कि हॉरर फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई एक्टर्स को अजीब अनुभव हुए थे. तो हमने किसी को किसी अनोखे व्यक्ति, प्रशंसक के अनुभव को बताते हुए सुना और देखा होगा. लेकिन ये बात सामने आई है कि एक एक्टर को शूटिंग के दौरान भगवान शिव के दर्शन हुए.

रवि किशन को हुए भगवान शिव के दर्शन

एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस घटना का जिक्र किया. ये अभिनेता भोजपुरी और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रवि किशन हैं. रवि किशन ने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान घटी एक घटना का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान उन्हें भगवान शक्रन के दर्शन हुए.

700 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता रवि किशन ने अपने आध्यात्मिक पक्ष का भी खुलासा किया. हाल ही में उन्होंने भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति और आस्था के बारे में बात की और भगवान शिव के बारे में अपने अनुभव के बारे में भी बताया.

मनाली में शूटिंग के दौरान भगवान शिव को पहाड़ पर चलते हुए देखा गया 

आइए जानते हैं कि आखिर क्या हुआ, रवि किशन ने कहा है कि गवन शिवा को मनाली में फिल्म की शूटिंग के दौरान देखा गया था. रवि किशन ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे याद है जब मैं मनोज बाजपेयी, मानव कौल, पीयूष मिश्रा के साथ 1971 की शूटिंग कर रहा था. हम सब मनाली में थे. हम वहां शूटिंग कर रहे थे. हमने पूरी रात शूटिंग की और फिर हमें सुबह के शॉट्स भी लेने थे इसलिए हम सुबह तक शूटिंग करते रहे. हम सूरज उगने का इंतज़ार कर रहे थे और हमारे आस-पास के सभी पहाड़ बर्फ से ढके हुए थे.”

रविकिशन ने कैसे देखे भगवान शिव?

रवि किशन की फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन के दौरान उनकी नजर पहाड़ पर पड़ी और उन्होंने शिव को चलते हुए देखा. रवि ने कहा, 'जब मैं अपना शॉट दे रहा था तो मेरी नजर पहाड़ों पर पड़ी और मैंने देखा कि शिव पहाड़ पर चल रहे हैं. वह व्यक्ति बहुत बड़ा था. मेरे बगल में मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल भी थे. मैंने उन दोनों से देखने को कहा. लेकिन मुझे नहीं पता कि मनोज ने इसे देखा या नहीं, या शायद उसने सोचा कि मैं कुछ और देख रहा हूं.'

 यह किस्सा फिल्म 'युद्ध' की शूटिंग के दौरान का है.

रवि ने बताया कि यह घटना 1971 में मनाली में फिल्म 'युद्ध' की शूटिंग के दौरान घटी थी. लेकिन रवि को पूरा यकीन है कि उस पर्वत पर चलने वाला भव्य व्यक्ति स्वयं शिव थे. रवि किशन सच्चे शिव भक्त हैं. घटना के बारे में बताते हुए रवि ने कहा, ''उसी वक्त मैंने उसे पहाड़ पर देखा, जहां मैंने उसे चलते हुए देखा था. मुझे भगवान शिव से बहुत प्रेम है और उनमें बहुत आस्था भी है. यह कहकर उन्होंने शिव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की.

calender
23 January 2025, 07:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag