score Card

महाकुंभ में रोबोट ने संभाला चायवाले का जिम्मा, लोगों को पिला रहे गर्मा-गर्म चाय, प्रोफेसर भी रह गए हैरान

महाकुंभ में एक खास नजारा देखने को मिला, जहां रोबोट चाय बनाकर लोगों को पिला रहा है. इस बात की जानकारी आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी है. चाय प्वाइंट ने उम्मीद जताई है कि महाकुंभ में 1 करोड़ से ज्यादा चाय के कप बिकेंगे और वो सबसे ज्यादा चाय के कप बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे.

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं, यहां पर टेक्नॉलजी का भी काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. इंटरनेट पर हर रोज टेक से जुड़े कई विजुअल सामने आ रहे हैं. कभी एक्टर-एक्टर्स को गंगा में डुबकी लगाते हुए देखा गया, तो कभी खिलाड़ियों को. इसी बीच प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से ही एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है. दरअसल, महाकुंभ में रोबोट लोगों को चाय पिला रहा है. क्यों हैरान रह गए ना... लेकिन ये बिल्कुल सच है.

आनंद महिंद्रा ने शेयर की जानकारी 

इस खबर को खुद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए शेयर किया है. इस जानकारी को इन्सायट्स हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तरुण खन्ना के एक ब्लॉग पोस्ट के हवाले से लोगों के साथ साझा की गई है. महाकुंभ में तरुण खन्ना को एक चाय प्वाइंट दिखाई दिया. जिसका अपने ब्लॉग पोस्ट में भी उन्होंने जिक्र किया. ब्लॉग में तरुण बताते हैं कि यहां चाय रोबोट्स के द्वारा बनाई जाती है. आगे बता रहे हैं कि ये चाय बेस्ट क्लास की है. खास बात तो ये है कि इस चाय की कीमत भी काफी कम है, जो अपने आप में कमाल की बात है. 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की उम्मीद

चाय प्वाइंट और उसके सहयोगी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने इस बात की उम्मीद जताई है कि वो सबसे ज्यादा चाय के कप बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. उनका कहना है कि महाकुंभ में 1 करोड़ से ज्यादा चाय के कप बिकेंगे. इसके साथ ही, प्रोफेसर ने कहा कि शहर अपने आप में एक चमत्कार है और सैटेलाईट द्वारा ली गई एक फोटो को उन्होंने शेयर किया. 

calender
23 January 2025, 07:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag