वीर पहाड़िया ने शेयर किया इमोशनल नोट, सोशल मीडिया पर हलचल

तारा सुतारिया से कथित ब्रेकअप के बाद वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर एक भावुक और रहस्यमय पोस्ट साझा की, जिससे फैंस ने उनके जज्बातों को रिश्ते से जोड़कर देखा. दोनों ने अब तक ब्रेकअप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन एयरपोर्ट पर तारा की गैरमौजूदगी से अटकलें और तेज हो गई हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

तारा सुतारिया से कथित ब्रेकअप की खबरों के बीच अभिनेता वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर एक भावुक और रहस्यमय संदेश साझा किया है, जिसने फैंस के बीच चर्चाओं को और तेज कर दिया है. बुधवार रात वीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने हालिया फोटोशूट की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. 

पोस्ट ने कयासों को दिया जन्म 

इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “वक्त बुरा हो या अच्छा, एक न एक दिन बदलता जरूर है…”. इस एक पंक्ति ने उनके निजी जीवन को लेकर कई तरह के कयासों को जन्म दे दिया. पोस्ट सामने आते ही फैंस ने इसे उनके टूटे रिश्ते से जोड़ना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में भावनात्मक प्रतिक्रियाएं दीं. एक फैन ने लिखा, “हम आपको तारा के साथ ही देखना चाहते हैं, प्लीज पैचअप कर लो.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “वीर और तारा की जोड़ी बहुत प्यारी लगती थी.” कुछ लोगों ने उन्हें निजी भावनाएं सार्वजनिक न करने की सलाह भी दी और कहा कि ऐसा करने से इंसान खुद को कमजोर महसूस कर सकता है.

वीर और तारा के अलग होने की खबरें 

दरअसल, इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया के अलग होने की खबरें सामने आई थीं. यह चर्चा तब और तेज हो गई जब मुंबई में एक कॉन्सर्ट के दौरान दोनों को बेहद करीब देखा गया था. इसके कुछ ही दिनों बाद उनके ब्रेकअप की अटकलें लगने लगीं. हालांकि तारा ने इससे पहले अपने रिश्ते को लेकर फैल रही नकारात्मक बातों को खारिज किया था, लेकिन हालिया घटनाओं के बाद फैंस यह सोचने लगे कि क्या दोनों के बीच वाकई सब कुछ ठीक नहीं है.

अब तक न तो वीर और न ही तारा ने अपने रिश्ते या ब्रेकअप को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है. इसी वजह से उनकी खामोशी और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर लोग अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं.

एयरपोर्ट पर अकेले दिखे वीर 

इसी बीच, वीर को हाल ही में एयरपोर्ट पर अकेले देखा गया, जिसने इन चर्चाओं को और हवा दे दी. एक छोटी छुट्टी से लौटते वक्त वह निजी हवाई अड्डे पर जल्दबाजी में नजर आए और सीधे अपनी कार की ओर बढ़ते दिखे. इस दौरान तारा उनके साथ नहीं थीं. हालांकि उनके भाई शिखर पहाड़िया और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर उनके साथ मौजूद थीं. तारा की गैरमौजूदगी ने फैंस का ध्यान खींचा और कई लोगों ने इसे उनके रिश्ते में आई दूरी से जोड़कर देखा.

फिलहाल, वीर पहाड़िया का यह रहस्यमय संदेश और उनकी सार्वजनिक गतिविधियां उनके निजी जीवन को लेकर उत्सुकता और अटकलों को लगातार बढ़ा रही हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag