₹40 करोड़ की ड्रग्स के साथ चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए ये बॉलीवुड एक्टर...स्टूडेंट ऑफ द ईयर में कर चुके है काम

Vishal Brahma Drug case : बॉलीवुड अभिनेता विशाल ब्रह्मा को चेन्नई एयरपोर्ट पर ₹40 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें नाइजीरियन गैंग ने कम्बोडिया में फंसाकर ड्रग तस्करी के लिए मजबूर किया. आर्थिक तंगी के कारण वे इस जाल में फंसे. विशाल इससे पहले 2024 में बकाया भुगतान को लेकर भी चर्चा में थे. अब पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Vishal Brahma Drug case : बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आ चुके असम निवासी अभिनेता विशाल ब्रह्मा को चेन्नई एयरपोर्ट पर ड्रग्स के साथ पकड़ा गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने उन्हें सिंगापुर से आई फ्लाइट AI-347 से उतरने के बाद हिरासत में लिया. उनके पास से करीब ₹40 करोड़ (लगभग US$1.2 बिलियन) मूल्य की ड्रग्स बरामद हुई.

नाइजीरियन गिरोह ने फंसाया

दरअसल, जांच में खुलासा हुआ है कि 32 वर्षीय विशाल को एक नाइजीरियन ड्रग गिरोह ने फंसाया. आर्थिक तंगी में फंसे विशाल को कम्बोडिया में छुट्टी का लालच दिया गया, लेकिन लौटते समय उन्हें ड्रग्स से भरा ट्रॉली बैग सौंपा गया जिसे लेकर वे भारत लौटे. गिरोह की मंशा थी कि एक अभिनेता का चेहरा देखकर सुरक्षा एजेंसियों को शक नहीं होगा.

बकाया भुगतान को लेकर लगाए थे आरोप
हालांकि, विशाल ब्रह्मा 2024 में भी विवादों में रहे, जब उन्होंने एक फिल्म के सेट पर भुगतान न मिलने की शिकायत की थी. उन्होंने दावा किया था कि वे अपनी खुद की जेब से एक महीने तक शूटिंग कर चुके हैं लेकिन प्रोडक्शन टीम ने दो महीने तक कोई जवाब नहीं दिया.लेकिन, बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्पष्ट किया कि उनकी बातों को गलत ढंग से पेश किया गया और उन्होंने दबंग अभिनेता पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं.

फिल्मी सफर और गिरावट की कहानी
विशाल ने टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया स्टारर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से पहचान बनाई थी. इसके अलावा वे 'बिहू अटैक' फिल्म में भी नजर आए. लेकिन हालिया गिरफ्तारी ने उनके करियर को बड़ा झटका दिया है.

जांच जारी, गिरोह तक पहुंचने की कोशिश
DRI और अन्य जांच एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं. मामले में नाइजीरियन गिरोह की भूमिका, ड्रग ट्रैफिकिंग की अंतरराष्ट्रीय साजिश, और भारत में इसकी जड़ें तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag