मोहसिन नकवी ने तोड़ा अफवाहों का जाल, कहा- मैंने नहीं मांगी माफी
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर फैल रही अफवाहों में मोहसिन नकवी ने साफ किया कि उन्होंने BCCI से माफी नहीं मांगी और ट्रॉफी भेजने या लेने को लेकर कोई गलतफहमी नहीं है. उन्होंने कहा कि ट्रॉफी लेने के लिए भारत का स्वागत है, लेकिन यह झूठी खबरें सिर्फ प्रोपेगेंडा हैं.

हाल ही में एशिया कप ट्रॉफी को लेकर बढ़ रहे विवाद को लेकर बयान सामने आया है. BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला और ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी के बीच हुई बैठक के बाद मीडिया में यह दावा किया गया था कि नकवी ने मीटिंग के दौरान माफी मांगी और एशिया कप ट्रॉफी जल्द भारत भेज दी जाएगी या भारत की ओर से कोई इसे रिसीव करेगा. हालांकि, नकवी ने अपने हालिया ट्वीट में इन सभी अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया.
मोहसिन नकवी का बयान
नकवी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय मीडिया झूठ पर टिका है, ना कि तथ्यों पर. मैंने कुछ गलत नहीं किया है और न ही BCCI से माफी मांगी है और न ही कभी मांगूंगा. यह झूठी अफवाहें सिर्फ प्रोपेगेंडा हैं, जिसका उद्देश्य अपने ही लोगों को गुमराह करना है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश भारत ने क्रिकेट में लगातार राजनीति को घुसाया है, जिससे खेल भावना को नुकसान हुआ है.
ACC के प्रेसिडेंट होने के नाते नकवी ने स्पष्ट किया कि वह उस दिन ट्रॉफी देने को तैयार थे और अब भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत ट्रॉफी लेना चाहता है, तो उनका स्वागत है कि वे ACC के दफ्तर आएं और मुझसे ट्रॉफी ले जाएं.
बैठक में क्या हुआ था?
सूत्रों के मुताबिक, एशियाई क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में ट्रॉफी को लेकर कड़ी बहस हुई थी. नकवी ने बैठक में भारतीय खिलाड़ियों पर फाइनल मैच के बाद उनके अपमान का आरोप लगाया था. इसके जवाब में राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि एशिया कप ट्रॉफी ACC की संपत्ति है और इसका किसी एक देश या व्यक्ति से कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है.
इस विवाद ने क्रिकेट जगत में काफी ध्यान खींचा है और मीडिया में कई अफवाहें फैल गईं. नकवी ने अपने बयान में साफ कर दिया कि ट्रॉफी को लेकर कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए और किसी भी तरह की माफी का सवाल ही नहीं उठता.
अब स्थिति साफ है कि ट्रॉफी भारत भेजी जाने या माफी की कोई योजना नहीं है. ACC अपनी संपत्ति के प्रति सख्त रुख पर कायम है. इस मामले में क्रिकेट और खेल भावना को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है, ताकि विवाद के बावजूद खेल पर असर न पड़े.


