Hariyali Teej 2023: माधुरी दीक्षित से लेकर आलिया भट्ट तक सभी हरियाली तीज के हरे रंग में रंगी आई नजर, देखें ग्रीन साड़ी लुक

Hariyali Teej 2023 Saree: तीज का त्योहार बेहद ही खास होता है. इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहने जाते हैं इस त्योहार की उत्सुकता न केवल आम लोगों में बल्कि बॉलीवुड में कई सितारों में भी देखने को मिल रही है. जिसकी तैयारियों में वह सभी लग रहे हैं.

1/6

Hariyali Teej 2023 Saree

Hariyali Teej 2023 Saree:अगर आपने हरियाली तीज पर पहनने के लिए कोई साड़ी सेलेक्ट नहीम की है तो आप बॉलीवुड की इन हस्तियों के आउटफिट से आईडिया ले सकती हैं. जिसमें माधुरी दीक्षित से लेकर आलिया भट्ट तक सभी तीज के हरे रंग में रंगी नजर आ रही हैं.

2/6

ट्रेडिशनल लुक

आप ट्रेडिशनल लुक में भी खुद को तैयार कर सकती हैं. आप आलिया भट्ट के इस बनारसी साड़ी लुक को देख इंन्सप्रेशन ले सकती हैं और बालों का बन बनाकर गजरे से सजा सकती हैं.

3/6

ट्रेडिशनल लुक के साथ - साथ वेस्टर्न लुक

अगर आपको ट्रेडिशनल लुक के साथ - साथ वेस्टर्न लुक भी चाहिए तो आप आलिया भट्ट के इस कमाल के लुक को भी ट्राई कर सकती हैं.

4/6

सिलपा शेट्टी

अपने कमाल के फिगर और फिटनेस से जानी - जाने वाली एक्ट्रेस सिलपा शेट्टी आज भी फिटनेस के मामने में नई एक्ट्रेस को मात देती हैं. उनका साड़ी का हर लुक कमाल का होता है.

5/6

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित हमेशा से ही साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं. यदि आप साड़ी लुक में आपना फिगर भी शो ऑफ करना चाहती हैं तो आप तस्वीर में नजर आ रहे माधुरी के इस लुक को भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें लोग आपको देखते ही रह जाएगें.

6/6

कृति सेनन

कृति सेनन के इस कमाल के मिक्स जॉर्जट शिफॉन साड़ी लुक से आप आईडिया ले सकती हैं और कुछ ऐसा ही लुक अपने ऊपर ट्राई कर सकती हैं.