score Card

कुली बॉक्स ऑफिस अपडेट: रजनीकांत ने वॉर 2 को दी मात, ₹200 करोड़ क्लब में एंट्री

अधिकारियों के अनुसार, डीपीएस द्वारका के साथ-साथ मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल (सेक्टर-4, द्वारका) और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल (सेक्टर-10, द्वारका) को भी धमकी भरे ईमेल मिलने की खबर है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Kuli Box Office Day 4: सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती तीन दिनों तक जबरदस्त कमाई करते हुए नए रिकॉर्ड कायम किए. रिलीज के साथ ही इस एक्शन थ्रिलर ने दर्शकों को थिएटर्स तक खींचा और 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली तमिल फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया. हालांकि रविवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन तब तक ‘कुली’ कई नए मील के पत्थर हासिल कर चुकी थी. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म की धाक साफ दिखाई दी है और अब इसकी निगाहें ₹500 करोड़ क्लब में शामिल होने पर टिकी हुई हैं.

‘कुली’ बॉक्स ऑफिस अपडेट

रिलीज के पहले तीन दिनों में ही ‘कुली’ ने भारत में ₹158.35 करोड़ की शुद्ध कमाई कर ली थी. रविवार को कलेक्शन घटकर ₹35 करोड़ रहा, जिससे चार दिनों का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹194.25 करोड़ पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है और केवल तीन दिनों में $16 मिलियन से अधिक की कमाई की, जिसके चलते विश्वभर का कलेक्शन ₹300 करोड़ पार कर चुका है. फिल्म को अब सोमवार के कलेक्शन पर निर्भर रहना होगा ताकि यह ₹500 करोड़ से ₹600 करोड़ क्लब की ओर बढ़ सके.

‘वॉर 2’ और ‘कुली’

रजनीकांत की ‘कुली’ के साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ भी रिलीज हुई थी. हालांकि, अधिक स्क्रीन मिलने के बावजूद ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ गई. जहां ‘कुली’ अब तक ₹190 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और जल्द ही ₹200 करोड़ की ओर बढ़ रही है, वहीं ‘वॉर 2’ की भारत में कमाई ₹170 करोड़ पर सिमट गई है. विदेशी कलेक्शन के मामले में भी ‘कुली’ ($16 मिलियन), ‘वॉर 2’ के $5 मिलियन कलेक्शन से काफी आगे है.

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘कुली’ में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज जैसे कलाकार भी नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा, आमिर खान का एक विशेष कैमियो दर्शकों के लिए सरप्राइज़ रहा. आलोचकों से फिल्म को मिश्रित समीक्षाएँ मिलीं, लेकिन दर्शकों का प्यार ‘कुली’ को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता दिला रहा है.

calender
18 August 2025, 09:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag