score Card

दिल्ली में झमाझम बारिश ने रोकी रफ्तार, जानिए अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश ने गर्मी की गर्मी को तो ठंडक में बदल दिया, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. सड़कों पर पानी और जाम ने मानो शहर को थाम सा लिया हो. मौसम विभाग ने 18 अगस्त के लिए भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो छाता और धैर्य दोनों साथ रखें.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. जहां एक ओर लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है, वहीं बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव और जाम की समस्या ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. रविवार (17 अगस्त) को हुई भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात ठप हो गया और लोगों को लंबा जाम झेलना पड़ा. मौसम विभाग ने सोमवार (18 अगस्त) को भी मध्यम से तोड़ा  तेज बारिश का अनुमान जताया है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.

कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, फिलहाल एक पश्चिमी विक्षोभ और लो-प्रेशर एरिया सक्रिय है, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा. सोमवार को कई इलाकों में गरज और हवा के के साथ बारिश सकती हैं.

अधिकतम तापमान: 34 से 35 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान: 23 से 26 डिग्री सेल्सियस

सुबह और शाम के समय बादल छाए रहेंगे, जबकि दिन में उमस लोगों को परेशान कर सकती है.

कहां-कहां हुई तेज बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित दिल्ली के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई. रविवार को धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, रोहिणी और संसद मार्ग जैसे इलाकों में झमाझम बारिश दर्ज की गई. इन इलाकों में जलभराव से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई.

हवा की क्वालिटी में आया सुधार

बारिश की वजह से बीते कुछ दिनों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) में भी सुधार देखा गया है. रविवार शाम 4 बजे तक दिल्ली का AQI 91 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.

दिल्लीवासियों की समस्या

भारी बारिश से जहां लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है, वहीं जलभराव और जाम ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. रविवार को कई इलाकों में घंटों तक लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में बारिश का असर और देखने को मिल सकता है.

calender
18 August 2025, 09:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag