दिल्ली के डीपीएस स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, फायर बिग्रेड और पुलिस टीम मौके पर मौजूद
दिल्ली के डीपीएस द्वारका में बम की धमकी से मचा हड़कंप. स्कूल को तुरंत खाली करा लिया गया और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण हैं लेकिन नियंत्रण में है, और बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

Bomb Threat: दिल्ली के नामी दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका को सोमवार को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए स्कूल प्रशासन ने तुरंत सभी छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस घटना ने एक बार फिर राजधानी में स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा ने पुष्टि की कि दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका है और पूरे परिसर की गहन तलाशी जारी है. पुलिस के अनुसार, धमकी भरा ईमेल एक जीमेल आईडी से भेजा गया था और ऐसे ईमेल दिल्ली के कई अन्य स्कूलों को भी भेजे गए हैं.
कौन-कौन से स्कूलों को मिली बम की धमकी
अधिकारियों के अनुसार, डीपीएस द्वारका के साथ-साथ मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल (सेक्टर-4, द्वारका) और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल (सेक्टर-10, द्वारका) को भी धमकी भरे ईमेल मिलने की खबर है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. एक अभिभावक ने बताया कि हमें स्कूल से बच्चों को वापस ले जाने का संदेश मिला था. उन्होंने कारण नहीं बताया. इसलिए हम अपने बच्चे को वापस लेने यहां आए हैं.
जुलाई में बेंगलुरु के 40 स्कूलों को मिला था धमकी भरा मेल
यह घटना तब और चिंताजनक हो जाती है जब जुलाई में बेंगलुरु के करीब 40 निजी स्कूलों को भी बम धमकी वाले ईमेल मिले थे. ईमेल में कक्षाओं में विस्फोटक लगाने की बात कही गई थी, जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था. हालांकि, जांच में कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ. ईमेल भेजने वाले ने कई कक्षाओं में ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन (टीएनटी) लगाने का दावा किया था और लिखा था मैं तुम सब को इस दुनिया से मिटा दूंगा. एक भी नहीं बचेगा. जब मैं समाचार देखूंगा तो मुझे खुशी से हंसी आएगी और फिर देखूंगा कि माता-पिता स्कूल पहुंचेंगे और उनके बच्चों के ठंडे, क्षत-विक्षत शरीर उन्हें मिलेंगे.
बार-बार कि धमकियों से बढ़ रही चिंता
हालांकि अब तक मिली सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन इन घटनाओं ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन दोनों के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है. लगातार मिल रही धमकियों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता और गहरी कर दी है.
आप नेता आतिशी ने क्या कहा?
दिल्ली की पूर्व शिक्षा मंत्री और आप नेता आतिशी ने केंद्र और भाजपा शासित नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा था कि सोचिए कि बच्चे, अभिभावक और शिक्षक किस सदमे से गुजर रहे हैं. भाजपा दिल्ली में शासन के चारों इंजनों को नियंत्रित करती है, फिर भी हमारे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहती है. यह बेहद चौंकाने वाला है.
जांच और सुरक्षा प्रोटोकॉल सख्त
अधिकारियों ने साफ किया है कि जब तक हर धमकी की पूरी तरह से जांच नहीं हो जाती, तब तक एहतियाती निकासी मानक प्रोटोकॉल के तौर पर लागू रहेगी. फिलहाल, डीपीएस द्वारका को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस की जांच जारी है.


