score Card

राजस्थान में चौंकाने वाली वारदात, ड्रम में मिला एक व्यक्ती का सड़ा हुआ शव, पत्नी और बच्चे गायब

राजस्थान के अलवर जिले के तिजारा इलाके में एक सनसनीखेज घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. आदर्श कॉलोनी में एक किराए के मकान की पहली मंजिल पर ड्रम में उत्तर प्रदेश के हंसराज उर्फ सूरज का सड़ा-गला शव मिला. वह ईंट भट्टे पर काम करता था. फिलहाल उसकी पत्नी और तीन बच्चे लापता हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Rajasthan Crime News: राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव उसके किराए के मकान की पहली मंजिल पर रखे ड्रम से बरामद हुआ. यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई उसी तरह की हत्या की यादें ताजा कर देता है, जहां एक शख्स को ड्रम में दफनाया गया था. यह घटना तिजारा इलाके की आदर्श कॉलोनी की है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के निवासी हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है, जो ईंट भट्टे पर काम करता था. घटना के बाद से उसकी पत्नी और तीनों बच्चे लापता बताए जा रहे हैं.

बदबू से खुला राज

मकान मालिक, जो एक बुजुर्ग महिला हैं, पहली मंजिल पर पहुंचीं तो उन्हें बदबू महसूस हुई. बदबू बर्दाश्त न कर पाने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो एक नीले रंग का ड्रम, जिसके ऊपर भारी पत्थर रखा था. ढक्कन हटाने पर उसमें से शव बरामद हुआ.

पुलिस की जांच और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी

पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि आदर्श कॉलोनी स्थित एक घर से बदबू  आने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो घर की छत पर नीले रंग के ड्रम में एक युवक का शव मिला. मृतक की पहचान हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है. उन्होंने आगे बताया कि मृतक करीब डेढ़ महीने पहले ही अपने परिवार के साथ किराए पर इस मकान में रहने आया था. फिलहाल पत्नी और बच्चे गायब हैं. घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम भी मौके पर पहुंची.

शव कितने दिनों से ड्रम में था

पुलिस ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शव कितने समय से ड्रम में बंद था. हत्या के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.

यह घटना मेरठ हत्याकांड की याद दिलाती है. इसी साल मार्च में मेरठ में एक महिला और उसके प्रेमी ने पति की हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए थे. फिर शव को ड्रम में भरकर गीले सीमेंट से दबा दिया गया था. यह राज तब खुला जब मृतक की बेटी ने पड़ोसियों से कहा था. पापा ड्रम में हैं.

calender
18 August 2025, 08:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag