score Card

एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर आई तकनीकी खराबी, कोच्चि से दिल्ली आने वाली फ्लाइट रद्द, सांसद भी थे सवार

कोच्चि-दिल्ली एयर इंडिया फ्लाइट AI504 टेक-ऑफ के दौरान तकनीकी खराबी से रद्द हुई, जिसमें सांसद हिबी ईडन और जेबी माथेर सवार थे. यात्रियों को असुविधा हुई, एयर इंडिया ने नया विमान उपलब्ध कराने और सहायता का आश्वासन दिया. इसी बीच मिलान-दिल्ली फ्लाइट भी रखरखाव कारण रद्द हुई, जिससे एयर इंडिया की तकनीकी चुनौतियां फिर सुर्खियों में आईं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कोच्चि से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI504 को सोमवार तड़के अचानक रद्द करना पड़ा. टेक-ऑफ के दौरान तकनीकी दिक़्क़त आने से विमान वापस बे में लौट आया. इस विमान में कई यात्री सवार थे, जिनमें कांग्रेस सांसद हिबी ईडन और राज्यसभा सांसद जेबी माथेर भी शामिल थे.

तकनीकी समस्या के कारण रद्द हुई उड़ान

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में तकनीकी समस्या आने के कारण उड़ान को रोक दिया गया. एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान बदलने का निर्णय लिया. प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान को नए शेड्यूल के अनुसार सोमवार रात 1 बजे रवाना करने की योजना बनाई गई. CIAL के पीआर अधिकारी ने भी पुष्टि की कि एयरलाइन ने उन्हें सूचित किया है कि नया विमान उपलब्ध कराया जा रहा है.

एयर इंडिया का आधिकारिक बयान

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 17 अगस्त की AI504 फ्लाइट को शाम बाद में ऑपरेट करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. टेक-ऑफ रन के दौरान तकनीकी गड़बड़ी आने पर कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए टेक-ऑफ रोक दिया और विमान को रखरखाव जाँच के लिए वापस ले जाया गया.

यात्रियों की असुविधा पर खेद जताते हुए एयर इंडिया ने कहा कि कोच्चि में ग्राउंड टीम यात्रियों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के अनुसार, यह उड़ान एयरबस A321 से संचालित होनी थी.

सांसदों ने जताई नाराजगी

यह घटना तब चर्चा में आई जब कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि टेक-ऑफ की कोशिश करते समय विमान रनवे पर फिसलता हुआ प्रतीत हुआ. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया ने उड़ान रद्द कर रात 1 बजे नई उड़ान की घोषणा की, लेकिन बोर्डिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी. राज्यसभा सांसद जेबी माथेर ने बताया कि पायलट ने यात्रियों को घोषणा कर सूचित किया कि यह विमान यात्रा योग्य नहीं है और यात्रियों को दूसरे विमान में स्थानांतरित किया जाएगा.

मिलान-दिल्ली उड़ान भी रद्द

इसी दौरान एयर इंडिया को एक और झटका तब लगा जब 16 अगस्त को मिलान से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI138 को रखरखाव संबंधी समस्या के कारण रद्द करना पड़ा. एयरलाइन ने यात्रियों के लिए होटल व्यवस्था की, धनवापसी की पेशकश की और वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था शुरू की. एयर इंडिया ने बताया कि समस्या पुशबैक के दौरान सामने आई और इसके साथ ही ऑपरेटिंग क्रू की ड्यूटी टाइम लिमिट पूरी हो जाने से उड़ान संचालित नहीं हो सकी.

लगातार तकनीकी चुनौतियों से जूझ रही एयर इंडिया

जनवरी 2022 में टाटा समूह के अधीन आने के बाद से एयर इंडिया कई बार तकनीकी और रखरखाव संबंधी दिक्कतों के कारण उड़ान रद्द या विलंबित कर चुकी है. सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कई बार भरोसा दिलाया कि बेड़े, विशेषकर बोइंग 787 विमानों, की व्यापक जांच की गई है. फिर भी अंतिम समय में उड़ानें रद्द होने की घटनाएं लगातार यात्रियों की परेशानी बढ़ा रही हैं.

calender
18 August 2025, 07:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag