score Card

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद EC का बड़ा कदम, SIR में नाम कटने वाले वोटर्स जारी की लिस्ट

चुनाव आयोग (EC) ने बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, उनकी लिस्ट जारी कर दी है. ये सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है, ताकि सभी मतदाता आसानी से अपनी जानकारी की पुष्टि कर सकें. सूची जारी करने का ये कदम सुप्रीम कोर्ट के 14 अगस्त के आदेश के तहत उठाया गया है, इसमें उन मतदाताओं के नाम शामिल हैं, जिनके नाम SIR ड्राफ्ट लिस्ट से हटाए गए थे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Election Commission Bihar Update : बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) के अंतर्गत जिन मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए थे, उनकी पूरी सूची अब चुनाव आयोग ने सार्वजनिक कर दी है. यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के 14 अगस्त 2025 के निर्देश के अनुरूप लिया गया है. न्यायालय ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आयोग को यह जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश दिया था.

वेबसाइट पर उपलब्ध है पूरी जानकारी

चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर इस सूची को अपलोड कर दिया है. इसके साथ ही, वेबसाइट पर एक विशेष लिंक भी सक्रिय किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से यह जांच सकता है कि उसका नाम मतदाता सूची से हटाया गया है या नहीं. यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और सरल बनाई गई है ताकि आम जनता को असुविधा न हो.

मतदाताओं को मिल सकेगा समय पर समाधान
इस सूची को सार्वजनिक करने का उद्देश्य यह भी है कि अगर किसी का नाम गलती से हटाया गया हो तो वह समय रहते अपनी आपत्ति दर्ज करा सके और आवश्यक सुधार करवा सके. आयोग की यह पारदर्शी पहल मतदाता अधिकारों को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

calender
17 August 2025, 10:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag