score Card

'हर दिन भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर नजर', अमेरिका के विदेश मंत्री ने एशियाई देशों को लेकर दिया बड़ा बयान

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिका रोजाना भारत-पाकिस्तान, कंबोडिया-थाईलैंड जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति पर नजर रखता है. उन्होंने युद्धविराम को चुनौतीपूर्ण बताते हुए स्थायी शांति समझौते की आवश्यकता पर बल दिया. वहीं, भारत ने ट्रंप के दावों को खारिज कर द्विपक्षीय नीति पर जोर दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Indo-Pak tension: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका हर दिन भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर नजर रख रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका न केवल दक्षिण एशिया बल्कि कंबोडिया और थाईलैंड जैसे अन्य संवेदनशील क्षेत्रों पर भी नजर रखता है.

युद्धविराम पर अमेरिकी दृष्टिकोण

रुबियो ने मौजूदा वैश्विक संघर्षों पर बात करते हुए कहा कि अमेरिका युद्धविराम की मांग करता है, लेकिन युद्ध की स्थिति में संवाद बेहद कठिन हो जाता है. उन्होंने यूक्रेन युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि युद्धविराम तभी संभव है जब दोनों पक्ष गोलीबारी रोकने पर सहमत हों, जबकि रूस अब तक इसके लिए तैयार नहीं हुआ है. उनका कहना था कि लंबे संघर्षों के बाद युद्धविराम बनाए रखना और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह आसानी से टूट सकता है.

शांति समझौते की आवश्यकता

अमेरिकी विदेश मंत्री ने यह भी जोर दिया कि केवल अस्थायी युद्धविराम काफी नहीं है. इसके बजाय एक ठोस और स्थायी शांति समझौते की आवश्यकता है, जो भविष्य के संघर्षों को रोक सके. उनके अनुसार, यह अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए आवश्यक है.

ट्रंप के दावे 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम कराने में उनकी भूमिका रही है. उन्होंने विशेषकर ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच युद्धविराम का श्रेय खुद को दिया. हालांकि, भारत ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. नई दिल्ली का कहना है कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दे द्विपक्षीय स्तर पर ही सुलझाए जाते हैं और किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है.

संसद में प्रधानमंत्री मोदी का बयान

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में हुई विशेष चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्पष्ट किया कि भारत की सैन्य कार्रवाई आक्रामक नहीं थी और किसी भी विदेशी नेता ने भारत को अपनी प्रतिक्रिया रोकने के लिए नहीं कहा था. मोदी ने दोहराया कि भारत का हर कदम उसकी संप्रभुता और सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया था.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर का रुख

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ट्रंप के दावों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि युद्धविराम का निर्णय पूरी तरह भारत का आंतरिक था और किसी बाहरी दबाव या हस्तक्षेप से इसका कोई संबंध नहीं था. जयशंकर ने यह भी स्पष्ट किया कि इस फैसले का व्यापारिक वार्ताओं से भी कोई संबंध नहीं था.

अमेरिका-रूस बैठक 

मार्को रुबियो की टिप्पणी उस समय आई जब राष्ट्रपति ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. यह बैठक फरवरी 2022 के बाद अमेरिका और रूस के बीच पहली उच्चस्तरीय वार्ता थी, जो लगभग तीन घंटे तक चली. ट्रंप और पुतिन ने इस विचार पर सहमति जताई कि शांति प्रक्रिया को युद्धविराम की पूर्व शर्त के बिना भी आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, इस रुख को यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों ने समर्थन नहीं दिया.

calender
18 August 2025, 06:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag