अनिल कपूर संग 2 मिनट का न्यूड सीन देकर मचाया बवाल, बीवी बोली- मैं घर छोड़ दूंगी!

1989 की फिल्म काला बाजार में किमी काटकर ने अनिल कपूर संग न्यूड सीन देकर सनसनी मचा दी थी. इस सीन से अनिल की निजी जिंदगी में तूफान आ गया. पत्नी सुनीता ने रिश्ता तोड़ने की धमकी दी. किमी की बोल्डनेस ने उन्हें रातों-रात चर्चा में ला दिया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

1989 में रिलीज हुई फिल्म काला बाजार में अभिनेत्री किमी काटकर ने अनिल कपूर के साथ एक ऐसा सीन किया, जिसने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया. यह दो मिनट का इंटिमेट सीन था, जिसमें किमी एक बाथरूम सीन में टॉपलेस नज़र आईं. इस बोल्ड सीन ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था. उस दौर में इस तरह की प्रस्तुति न केवल दुर्लभ थी, बल्कि विवादों का कारण भी बनती थी.

इस सीन और फिल्म की शूटिंग के दौरान किमी और अनिल कपूर की बढ़ती नजदीकियों ने अफवाहों को जन्म दिया. मीडिया से लेकर आम जनता तक, सब इस रिश्ते पर चर्चा करने लगे. बात सिर्फ प्रोफेशनल नहीं रही, बल्कि पर्सनल लेवल पर भी असर पड़ा. खबरों के मुताबिक, अनिल कपूर की पत्नी सुनीता ने दोनों की करीबी पर ध्यान दिया. जब उन्होंने अचानक फिल्म के सेट पर जाकर किमी और अनिल को साथ देखा, तो वह बेहद गुस्से में आ गईं.

सुनीता ने दी थी घर छोड़ने की धमकी

कहा जाता है कि सुनीता ने अनिल कपूर को साफ-साफ अल्टीमेटम दिया था—या तो परिवार चुनो या किमी काटकर. अनिल कपूर ने अपने परिवार को बचाने के लिए सुनीता को यकीन दिलाया कि उनका किमी से कोई रिश्ता नहीं है. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ.

एडवेंचर्स ऑफ टार्जन से बनाई पहचान

किमी काटकर ने 1985 में एडवेंचर्स ऑफ टार्जन फिल्म में हेमंत बिरजे के साथ कई बोल्ड सीन कर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने उन्हें ‘टार्जन गर्ल’ का टैग दे दिया. किमी की ग्लैमरस और बोल्ड इमेज ने उन्हें बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेसेज़ की लिस्ट में पहुंचा दिया.

‘हम’ में जुम्मा-चुम्मा से पाई नई पहचान

1991 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म हम में 'जुम्मा चुम्मा दे दे' गाने में उनका आइटम डांस आज भी याद किया जाता है. इस गाने ने किमी को नई पहचान दी और वो ‘जुम्मा गर्ल’ के नाम से मशहूर हो गईं.

इंडस्ट्री से गायब हो गईं किमी

कई हिट फिल्मों और बोल्ड किरदारों के बाद भी किमी काटकर अचानक इंडस्ट्री से दूर हो गईं. उन्होंने लाइमलाइट से दूरी बना ली और निजी जीवन को प्राथमिकता दी.

आज भी रहते हैं चर्चे

किमी काटकर भले ही अब फिल्मों से दूर हों, लेकिन उनके कुछ सीन और गाने आज भी दर्शकों के ज़हन में ताज़ा हैं. उनका नाम आज भी 80-90 के दशक की बोल्ड अभिनेत्रियों में लिया जाता है.

calender
05 July 2025, 01:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag