सुहागरात कैसे मनाया? शख्स ने रचाई मगरमच्छ से शादी, फिर किया रोमांटिक किस, वायरल फोटो देख लोगों ने पुछा सवाल

क्या आपने कभी सुना है कि किसी इंसान ने मगरमच्छ से शादी की हो? मेक्सिको के एक छोटे से कस्बे में ऐसा ही चौंकाने वाला लेकिन सांस्कृतिक रूप से बेहद खास नज़ारा देखने को मिला। यहां के मेयर डैनियल गुटिएरेज ने एक मादा मगरमच्छ से पारंपरिक रस्म के तहत विवाह किया, जो 230 साल पुरानी परंपरा का हिस्सा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मेक्सिको के एक छोटे से कस्बे सैन पेड्रो हुअमेलुला में बीते 30 जून को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने दुनियाभर को हैरान कर दिया. यहां के मेयर डैनियल गुटिएरेज ने सांकेतिक रूप से एक मादा मगरमच्छ से शादी की. शादी का मकसद ना केवल दो प्राचीन समुदायों के बीच भाईचारे को दर्शाना था, बल्कि अच्छी बारिश, फसल और समृद्धि की प्रार्थना करना भी था.

इस खास रस्म की शुरुआत साल 1789 में हुई थी और तब से यह परंपरा हर साल निभाई जा रही है. शादी के दौरान मगरमच्छ को दुल्हन की तरह सजाया गया और मेयर ने उसे चुम्बन भी दिया. समारोह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं.

क्यों की जाती है मगरमच्छ से शादी?

सैन पेड्रो हुअमेलुला के चोन्ताल और ह्वावे समुदायों के बीच सदियों पुराना समझौता इस रस्म का आधार है. लोककथाओं के अनुसार, चोन्ताल राजा (जिसे मेयर दर्शाते हैं) ने ह्वावे समुदाय की राजकुमारी (जिसका प्रतीक मगरमच्छ है) से शादी की थी. यह सांकेतिक विवाह धरती माता और मानवता के संबंध को दर्शाता है. मगरमच्छ को यहां धरती माता का प्रतीक माना जाता है और यह रस्म बारिश, मछली और अच्छी फसल की दुआ करने के लिए की जाती है.

कैसे होती है तैयारी?

शादी से एक दिन पहले मादा मगरमच्छ का नामकरण और बपतिस्मा होता है. इस साल उसका नाम मिगुएलाना एस्टेला डेल मार जावालेटा रामिरेज रखा गया. शादी के दिन मगरमच्छ को "ला नीना प्रिंसेसा" (छोटी राजकुमारी) कहा जाता है और सफेद वेडिंग गाउन पहनाकर सजाया जाता है. उसकी सुरक्षा के लिए मुंह को रिबन से बांधा जाता है.

कैसी थी शादी की रस्म?

30 जून को मेयर डैनियल गुटिएरेज ने पारंपरिक सफेद पोशाक पहनी और टाउन हॉल में शादी समारोह आयोजित किया गया. स्थानीय लोग, कलाकार, डांसर्स और संगीतकार इस उत्सव में शामिल हुए. मेयर ने मगरमच्छ के माथे पर चुम्बन दिया और उसके साथ पहला डांस किया. यह पूरे समारोह का सबसे खास पल होता है. स्थानीय निवासी लुइस मैनुएल लोपेज ने कहा, "हमारे लिए यह रस्म धरती माता और सृष्टिकर्ता से प्रचुरता की प्रार्थना है - फसल, मछली और वो सब जो हमारा क्षेत्र दे सकता है."

सोशल मीडिया पर छाया मगरमच्छ विवाह

शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. कुछ लोग इस रस्म को प्राचीन संस्कृति की अद्भुत झलक बता रहे हैं, तो कुछ इसे मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "230 साल पुरानी रस्म? अगर इससे समृद्धि आती है तो कौन मना करेगा!

वहीं एक और यूजर ने कहा कि ये शादी 2024 की कई राजनीतिक गठबंधनों से ज्यादा सेंसिबल लगती है! हालांकि कई लोग सुहागरात जैसे सवालों को लेकर उत्सुक दिखे, लेकिन बता दें कि यह एक सांकेतिक शादी है और कोई वैवाहिक या निजी रस्म इसमें नहीं निभाई जाती.

calender
05 July 2025, 12:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag