75 लड़कियों को किया डेट, गर्लफ्रेंड के प्रेग्नेंट होते ही जल्दबाजी में कर ली शादी, अब मिस इंडिया के साथ रह रहा है एक्टर!
Angad Bedi Birthday: बॉलीवुड अभिनेता अंगद बेदी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. 6 फरवरी 1983 को दिल्ली में जन्मे अंगद पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी के पुत्र हैं.

Angad Bedi Birthday : बॉलीवुड अभिनेता अंगद बेदी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. 6 फरवरी 1983 को दिल्ली में जन्मे अंगद पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी के पुत्र हैं. दिलचस्प बात यह है कि अंगद अंडर-19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया और अभिनय की ओर रुख किया.
अंगद बेदी एक अभिनेता और मॉडल दोनों हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शशि कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'काया तरन' से की थी. इसके बाद वह एन.एस. वह माधवन की मलयालम फिल्म 'वनमारंगल वीझुमपोल' में दिखाई दीं. इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई. इसके बाद उन्होंने 'फालतू', 'पिंक', 'डियर जिंदगी', 'टाइगर जिंदा है' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया.
नेहा धूपिया से शादी की
अंगद बेदी की निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा रही. उन्होंने 10 मई 2018 को नेहा धूपिया से शादी की. दोनों ने कई वर्षों तक एक-दूसरे को डेट किया और शादी के बंधन में बंध गए. दिलचस्प बात यह है कि नेहा, अंगद से दो साल बड़ी हैं. उन्होंने अपनी शादी के कुछ ही महीनों बाद नवंबर 2018 में एक खूबसूरत बच्ची को जन्म दिया. इसलिए उनकी शादी की खूब चर्चा हुई.
कई लड़कियों के साथ डेटिंग
एक इंटरव्यू में अंगद बेदी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए. नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' पर उन्होंने बताया कि शादी से पहले उन्होंने 75 लड़कियों को डेट किया था! उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ मौजूद कुछ लड़कियां उनसे 10 साल बड़ी थीं. अंगद बेदी ने कहा कि वह बहुत अनुशासित माहौल में पले-बढ़े और मुंबई आने तक बहुत शर्मीले थे. हालांकि, मुंबई आने के बाद उनके जीवन में बड़े बदलाव आए. उन्होंने नए दोस्त बनाए, अलग-अलग लोगों को जाना और कई लड़कियों के साथ डेटिंग भी की.
बॉलीवुड में बनाई जगह
अंगद बेदी और मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह बचपन से ही अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने एक साथ क्रिकेट भी खेला है. हालांकि, समय के साथ उनके रिश्ते में काफी बदलाव आया. अंगद बेदी का सफर अभिनय, क्रिकेट और निजी जीवन से भरा हुआ है. हालांकि उनके जीवन की कुछ कहानियां दिलचस्प हैं, लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से बॉलीवुड में अपने लिए एक जगह बनाई है!

