score Card

Japan Earthquake: जपान से सही सलामत लौटे जूनियर एनटीआर, परिवार संग छुट्टियां मनाने गए थे एक्टर

Junior NTR returned safely from Japan: नये साल के दिन जापान में भूकंप के तेज झटकों ने तबाही मचाई हुई है. वहीं जुनियर एनटीआर परिवार संग जापान में छुट्टियां मनाने गए थे हालांकि वो सही सलामत लौट आए हैं. इस आपदा के बारे में उन्होंने चिंता जाहिर की है.

Japan Earthquake: जहां सारी दुनिया नए साल के स्वागत के लिए जश्न मना रही थी वहीं जापान में नए साल की शुरुआत खतरनाक मंजर के साथ हुई है. 1 जनवरी 2024 को जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 7.4 थी जिसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. इस समय जापान हाई अलर्ट पर है. वहीं इस बीच साउथ इंडस्ट्री जुनियर एनटीआर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

दरअसल, साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर न्यू ईयर की छुट्टियां सेलिब्रेट करने के लिए फैमिली संग जापान गए हुए थे. हालांकि वह सही सलामत अपने परिवार के साथ भारत लौट आएं है वहीं आने के बाद उन्होंने आपबीती सुनाई है. एक्टर ने कहा कि, मैं बहुत शॉक्ड हूं, बाल बाल बचे.

जापान में हुई तबाही से बाल-बाल बचे जुनियर एनटीआर-

एक्टर जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने जापान में हुए भूकंप के बारे में जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है, आज जापान से घर वापस आया और भूकंप के झटकों से गहरा सदमा लगा. पिछला पूरा सप्ताह वहाँ बिताया और इससे प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. लोगों के लचीलेपन के लिए आभारी हूं और शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं. मजबूत रहो, जापान

फैमिली संग वेकेशन मनाने गए थे जूनियर एनटीआर-

आपको बता दें कि, जूनियर एनटीआर न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए परिवार संग जापान गए थे. हालांकि वो सुरक्षित अपने परिवार के साथ भारत लौट आए हैं. उन्होंने बताया कि, जैसे ही वो भारत के लिए जापान से रवाना हुए उसके कुछ ही घंटो के बाद जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

जापान में हुए हादसे के बारे में एनएचके वर्ल्ड ने जानकारी दी है कि, नए साल के दिन (1 जनवरी 2024 ) को जापान में आए सिलसिलेवार भूकंपों से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 48 हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.

calender
02 January 2024, 06:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag