score Card

Rashmika Mandanna Engagement: रश्मिका और विजय देवरकोंडा के सगाई की अटकलों के बीच दिखा रिंग का पहली झलक

Rashmika Mandanna Engagement: साउथ सिनेमा की फेवरेट जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. हैदराबाद में हुई सगाई के बाद तैयारियां जोरों पर हैं. रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी चमकती इंगेजमेंट रिंग दिखाई, जिसमें उनकी प्यारी पालतू बीच ऑरा भी नजर आई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Rashmika Mandanna Engagement: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में हैदराबाद में हुई उनकी सगाई समारोह के बाद दोनों की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. रश्मिका ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी इंगेजमेंट रिंग की झलक भी दिखाई, जिसमें उनकी पालतू बीच ऑरा भी शामिल थी.

इस वीडियो में रश्मिका ने कैप्शन में लिखा यह वो पहला गाना था जो मैंने फिल्म की शूटिंग के दौरान सुना था और आज भी... मैं इस गाने के लिए दीवानी हूं. साथ ही ऑरा मेरे साथ कितना जुड़ी हुई है? सोचो अगर उसे पता होता कि स्क्रीन पर दिख रही लड़की मैं हूं... तो वह कितनी कन्फ्यूज हो जाती काश वह बोल सकती या ये गाना गा सकती. इस वीडियो में उनकी खूबसूरत डायमंड रिंग फैंस की नजरों से नहीं बची. एक फैन ने लिखा कि  रिंग तो कमाल की है, जबकि दूसरे ने कमेंट किया कि फाईनली रिंग दिख ही गई.

रश्मिका  की आने वाली फिल्म 'थम्मा' की तैयारियां

रश्मिका जल्द ही अपनी नई फिल्म 'थम्मा' की रिलीज के लिए भी तैयार हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें आयुष्मान खुराना, परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. आदित्य सरपोतदार निर्देशित यह फिल्म 21 अक्टूबर को मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होगी. 'थम्मा' की कहानी एक ऐतिहासिक शोधकर्ता के इर्द-गिर्द घूमती है जो स्थानीय वैम्पायर मिथकों के काले रहस्यों को उजागर करता है और इस दौरान अलौकिक शक्तियां जाग उठती हैं.

विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्म 'किंगडम'

वहीं विजय देवरकोंडा आखिरी बार तेलुगु स्पाई एक्शन-थ्रिलर ‘किंगडम’ (2025) में नजर आए थे. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और विजय के फैंस को उनका दमदार अभिनय दिखाया.

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की यह जोड़ी फैंस के बीच बेहद पसंद की जाती है और उनकी शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. दोनों की अगली फिल्में और शादी दर्शकों के लिए उत्साह का विषय बनी हुई हैं.

calender
11 October 2025, 12:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag