Pakistan Training School Attack: पाकिस्तान में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर आतंकी हमला, 50 पुलिसकर्मियों की मौत, 6 आतंकी मुठभेड़ में ढेर
TTP Attack Dera Ismail Khan: पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान में टीटीपी आतंकियों द्वारा एक पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर हमला किया गया, जिसमें करीब 50 पुलिसकर्मियों की जान चली गई. सूत्रों के मुताबिक सीएमएच डीआई खान में 56 शव पहुंचाए गए हैं जबकि 19 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस दर्दनाक घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है.

TTP Attack Dera Ismail Khan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों के हमला किया, जिसमें भारी जनहानि हुई है. सुरक्षा बलों ने हमले को नाकाम करने की पूरी कोशिश की लेकिन इस मुठभेड़ में लगभग 50 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और दर्जनों अन्य घायल हैं. यह हमला टीटीपी की ओर से पाकिस्तान में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की बढ़ती साजिशों का हिस्सा माना जा रहा है.
सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है वहीं खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवाद के मामलों ने फिर से देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं. इस हमले की गूंज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अहमदी समुदाय की मस्जिद पर हुए हमले के साथ भी जुड़ी हुई नजर आ रही है.
टीटीपी के आतंकियों का हमला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक डेरा इस्माइल खान पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर हुए हमले में आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे और उनका मकसद बड़े पैमाने पर तबाही मचाना था. यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों ने अंजाम दिया जो हाल के महीनों में देश में सुरक्षा बलों के खिलाफ हमलों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. टीटीपी का यह आतंकी नेटवर्क खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में सक्रिय है.
पुलिसकर्मियों को नुकसान और अस्पताल पहुंचे शव
माडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में लगभग 50 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. सीएमएच डेरा इस्माइल खान में कम से कम 56 शव पहुंचे हैं जबकि 19 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घटना स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक, राइफलें और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है जो आतंकी हमले को साफ दर्शाता है.
सुरक्षा एजेंसियों का सर्च ऑपरेशन
स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों को पहले से खुफिया सूचना मिली थी कि टीटीपी कोई बड़ा हमला करने की योजना बना रहा है. हालांकि आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया लेकिन पुलिस और रेंजर्स की संयुक्त कार्रवाई से स्थिति पर काबू पा लिया गया. पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि किसी अन्य आतंकी को पकड़कर कानून के हवाले किया जा सके.
पंजाब के चनाब नगर में अहमदी मस्जिद पर जुमे के बाद हमला
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चनाब नगर में शुक्रवार को अहमदी समुदाय की बेत-उल-महदी मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद आतंकी हमला हुआ. इस हमले में कई वॉलंटियर्स घायल हुए जबकि एक हमलावर को मौके पर मार गिराया गया. यह हमले पाकिस्तान में अल्पसंख्यक अहमदी समुदाय पर हो रहे लगातार हमलों की एक नई कड़ी है.
दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग
स्थानीय पुलिस ने बताया कि हमले के तुरंत बाद मस्जिद खाली करवाई गई और जांच टीमों को बुलाया गया. अहमदी समुदाय ने सरकार से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और सुरक्षाबलों पर बढ़ते हमलों ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.


