score Card

राजस्थान से पकड़ा गया ISI एजेंट, पाकिस्तान की एजेंसी के लिए कर रहा था जासूसी

राजस्थान के अलवर में मंगत सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उसे हनी ट्रैप के जरिए फंसाया गया था. यह गिरफ्तारी ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई है. राजस्थान पुलिस सीमावर्ती इलाकों में जासूसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

ISI spy arrest: राजस्थान में एक बार फिर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश का खुलासा हुआ है. इस बार अलवर जिले के गोविंदगढ़ निवासी 32 वर्षीय मंगत सिंह को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. राजस्थान पुलिस की सीआईडी इंटेलिजेंस शाखा ने उसे 1923 के शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है.

शक के घेरे में आया मंगत

राजस्थान इंटेलिजेंस को अलवर के छावनी क्षेत्र में मंगत सिंह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. उस पर नजर रखने के बाद पता चला कि वह पिछले कुछ समय से सीमावर्ती और सामरिक दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में घूम रहा था. जांच में सामने आया कि मंगत पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था और संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था.

हनी ट्रैप में फंसा मंगत सिंह

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मंगत सिंह को पाकिस्तान की एक महिला हैंडलर ने हनी ट्रैप में फंसाया था, जो खुद को "ईशा शर्मा" के नाम से पेश कर रही थी. इस महिला एजेंट ने मंगत से सोशल मीडिया के ज़रिए संपर्क किया और उसे देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देने के बदले पैसे का लालच दिया. बताया जा रहा है कि मंगत पिछले दो सालों से पाकिस्तान से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट्स के संपर्क में था और उन्हें संवेदनशील जानकारी पहुंचा रहा था.

ऑपरेशन 'सिंदूर' के तहत की गई कार्रवाई

मंगत सिंह की गिरफ्तारी ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत की गई, जो राजस्थान इंटेलिजेंस द्वारा राज्य में चल रही एक विशेष पहल है. इस अभियान का उद्देश्य राज्य के सामरिक और संवेदनशील क्षेत्रों में विदेशी खुफिया एजेंसियों की जासूसी गतिविधियों पर नजर रखना है.

अलवर की भौगोलिक स्थिति और दिल्ली से नजदीकी होने के कारण यह क्षेत्र देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि यहां किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस विशेष नजर बनाए हुए है.

अन्य गिरफ्तारियां भी आई सामने

मंगत सिंह की गिरफ्तारी कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले 10 अक्टूबर को जैसलमेर में डीआरडीओ गेस्टहाउस के प्रबंधक महेंद्र प्रसाद को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. महेंद्र पर संवेदनशील रक्षा सूचना पाकिस्तान को भेजने का आरोप था. इतना ही नहीं, जैसलमेर के हनीफ खान को भी पिछले सप्ताह सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी आईएसआई एजेंटों को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

सीआईडी इंटेलिजेंस हाई अलर्ट पर

राजस्थान पुलिस की सीआईडी इंटेलिजेंस यूनिट वर्तमान में हाई अलर्ट पर है. सीमावर्ती राज्य होने के कारण पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां अक्सर राजस्थान के युवाओं को पैसे और हनी ट्रैप के माध्यम से जासूसी के लिए फंसाने की कोशिश करती हैं. पुलिस ऐसे मामलों पर कड़ी नजर बनाए हुए है और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
 

calender
11 October 2025, 10:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag