score Card

ऑस्ट्रेलियाई के बाप-बेटी का 'मुंडियां तो बच के' वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, अब तक 1.3 करोड़ बार देखा गया

Ben and Zara Viral Video: बेन और उनकी बेटी जारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों ब्रिटिश म्यूजिशियन पंजाबी एमसी के धमाकेदार भांगड़ा गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Ben and Zara Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो देखते ही देखते दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई पिता और उनकी बेटी ने पंजाबी सुपरहिट गाने 'मुंडेयां तो बच के' पर इतना शानदार लिप-सिंक और डांस किया कि लाखों दिलों को छू लिया.

बेन और उनकी बेटी ज़ारा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में दोनों पंजाबी एमसी के इस मशहूर भांगड़ा ट्रैक पर मस्ती में झूमते नज़र आ रहे हैं. उनकी एक्सप्रेशन्स, तालमेल और जोश ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

जारा और बेन को कोरस सीखने में लगे समय

बेन ने वीडियो के कैप्शन में बताया कि जारा को पंजाबी कोरस सीखने में तीन दिन लगे और मुझे पूरे तीन हफ्ते. लेकिन यह गाना एक क्लासिक है. दोनों की मेहनत वीडियो में साफ झलकती है और यही वजह है कि दर्शकों ने इसे देखते ही देखते वायरल कर दिया.

सेलेब्रिटीज भी हुए फैन

इस वायरल वीडियो को अब तक 1.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सिर्फ आम दर्शक ही नहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने भी इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी सराहना जताई. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट्स में बेन और जारा की तारीफों के पुल बांधे.

पंजाबी म्यूजिक की ग्लोबल पहुंच

'मुंडेयां तो बच के' गाना ब्रिटिश म्यूजिशियन पंजाबी एमसी द्वारा प्रोड्यूस किया गया था और यह ट्रैक आज भी दुनियाभर में भांगड़ा लवर्स की पहली पसंद बना हुआ है. यह वीडियो इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि भारतीय संगीत अब केवल भारत तक सीमित नहीं बल्कि वैश्विक मंच पर भी अपनी छाप छोड़ रहा है.

वायरल वीडियो बना खुशी की वजह

बेन और जारा का यह वीडियो न केवल मनोरंजन कर रहा है बल्कि पिता-पुत्री के खूबसूरत रिश्ते और सांस्कृतिक समावेशिता का भी संदेश दे रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर सिर्फ मुस्कुरा नहीं रहे बल्कि यह भी मान रहे हैं कि संगीत वास्तव में सीमाओं को पार कर सकता है.

calender
11 October 2025, 10:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag